Delhi Bomb Blast CCTV Footage : दिल्ली में दिल दहला देने वाला धमाका देखने को मिला है. लाल किला और चांदनी चौक जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में सोमवार की शाम हुए धमाके ने राजधानी समेत पूरे देश को हिला दिया दहल गयी है. धमाका इतना बड़ा था कि आसपास की दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं और इलाके में दहशत फैल गई.
दरअसल यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास पार्किंग में लगे एक कार में हुई है जिसके बाद एक के साथ एक कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. अब इस विस्फोट के बाद की सीसीटीवी फूटेज सामने आई है, जिसमें लोग धमाके के बाद इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
Red Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट से दिल्ली दहली, सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा बयान आया सामने
धमाके के बाद का सीसीटीवी फूटेज सामने आया
दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 20 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा राजधानी में हुए धमाके का एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है, जिसमें लोग डर कर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. फुटेज चांदनी चौक मार्केट का बताया जा रहा है.
दिल्ली धमाके का CCTV आया सामने #Blast #delhiblast #DelhiNews pic.twitter.com/UMlFT1DApj
— Shivraj Patel (@journo_shivraj) November 10, 2025
चांदनी चौक मार्केट कल बंद
दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के चलते चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन ने कल यानी मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को चांदनी चौक बाजार को बंद रखने का फैसला किया है.
हर एंगल से जांच की जा रही – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने LNJP जाकर घायलों से मुलाकात की. अमित शाह ने कहा कि मंगलवार को गृह मंत्रालय में सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है.
क्या यह आतंकवादी हमला था? पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. यह कहना बहुत मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था. गृहमंत्री ने कहा कि जब तक विस्फोट स्थल से बरामद नमूनों का FSL और NSG द्वारा विश्लेषण नहीं किया जाता, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, हम किसी भी एंगल को बंद नहीं मानते हैं. हम सभी एंगल की जांच करेंगे.
दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन आया सामने! जम्मू-कश्मीर के तारिक को बेची गई थी कार