Delhi Blast Update: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार की शाम को हुए धमाकों से राजधानी दहल उठी है. धमाके में 9 लोगों की जान चली गई है. इस ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए i20 कार का इस्तेमाल किया गया है. वहीं अब कार को लेकर एख बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस कार को करीब 7 बार बेचा गया था. इस कार के खरीदनेवालों ने किसी नियम का कोई पालन नहीं किया.
i20 कार को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
इस मामले में पुलिस ने फिलहाल कार बेचने वाले रॉयल कार जोन के मालिक सोनू को हिरासत में ले लिया है. सोनू को हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. उमर ने सोने से इस कार को ओएलएक्स से खरीदा था. यह कार 29 अक्टूबर को खरीदी गई थी. इसके बाद अक्टूबर में ही इसके प्रदूषण चेक के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार के भीतर तीन लोग नजर आ रहे हैं. जिसमें से एक शख्स की लंबी दाढ़ी है. शक है कि यही संदिग्ध तारिक है. इसी के नाम पर उमर ने इस गाड़ी को खरीदा था. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो @AmmyBhardwaj नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
Super Exclusive #DelhiBlast#Faridabad
On October 29th, the i20 car, number HR 26 CE 7674, was purchased. The car was pollution tested at that time, and three people were seen with the car. The video is from 4:20 pm on October 29th. It is suspected that the bearded man in the… pic.twitter.com/eTOAoqnVjs
— Amit Bhardwaj (@AmmyBhardwaj) November 11, 2025
7 बार बेची गई कार
i20 कार (HR 26 CE 7674) सुपर कार ज़ोन से खरीदी गई थी. इस बाद उसने पेट्रोल पंप पर शाम 4:20 बजे इसका प्रदूषण चेक कराया गया था. बता दें कि यह वीडियो 29 अक्टूबर शाम 4 बजकर 20 मिनट का है. दरअसल, शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास कार में जोरदार धमाका हुआ. जिसके बाद चारों तरफ हलचल मच गई. धमाके की आग ने आसपास की कई कारों को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है. संभावित खतरे को देखते हुए लाल किला 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं आज लाल किला मेट्रो स्टेशन भी बंद है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जांच शुरु कर दी गई है.