Mumbai Crime News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को आखिर कौन नहीं जानता होगा. इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. ठीक एक ऐसा ही ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. आखिर क्या है इस वारदात के पीछे की वजह जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
आखिर क्या है वारदात के पीछे का राज़?
दरअसल, यह हत्याकांड की पूरी वारदात महाराष्ट्र के मुंबई के ठाणे से है. बदलापुर पश्चिम में रहने वाला एक 44 साल का व्यवसायी किसन परमार अपनी पत्नी मनीषा परमार और तीन बच्चों के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहा था. लेकिन उसे अपने व्यापार के जरिए शहर से बाहर जाना पड़ता था. इसी दौरान उसकी पत्नी की मुलाकात उसी बिल्डिंग में रहने वाला जो की पहले से ही शादीशुदा है लक्ष्मण भोईर से हुई. जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे दोनों की दोस्ती बेहद ही गहरी हो गई. दोस्ती कब प्यार में बदल गई इसका किसी को पता नहीं चल सका. नजदीकियां बढ़ने के साथ-साथ दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए.
प्रेमी संग मिलकर हत्याकांड को दिया अंजाम
हालांकि, कुछ समय के बाद मनीषा के पति को इन दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला. जिसके बाद किसन परमार ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर सख्ती से पूछताछ भी की. इस दौरान दोनों के बीच कई बाद जमकर विवाद भी हुआ. बस फिर क्या था इसी बात से नाराज होकर मनीषा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए एक खौफनाक योजना बनाई.
मनीषा ने किसन परमार को कैसे उतारा मौत के घाट?
मनीषा ने शुक्रवार की रात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. जब किसन सो रहा था तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने शव को गद्दे में लपेट दिया और फिर शव को मोटरसाइकल पर लेजा कर बदलापुर के वलावली पुल के पास उल्हास नदी में फेंक दिया, ताकि किसी को भी हत्या का शक नहीं हो. वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
वारदात के बाद कहां तक पहुंची पुलिस की कार्रवाई?
वारदात की जानकारी मिलने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सबसे पहले नदी से बाहर निकाला. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 101 (1) हत्या और 238 (अपराध के सारे सबूतों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड को तो नहीं भूले न आप ?
मध्य प्रदेश के इंदौर के सबसे ज्यादा चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को कौन नहीं जानता होगा. इस वारदात ने पूरे देशभर में सभी को झकझोर के रख दिया था. इसी साल जून के महीने में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हनीमून वाले दिन हत्या कर दी थी.