Alleged rape of domestic help: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक घरेलू सहायिका के साथ कथित तौर पर रेप और ब्लैकमेल के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. पेशे से आरोपी एक ड्राइवर है और उसी मालिक की गाड़ी चलाता था, जहां पीड़िता काम करती थी.
क्या है इंसानियत को शर्मसार करने का पूरा मामला ?
यह घटना दक्षिण मुंबई की है, जहां एक 35 साल का घरेलू सहायिका के साथ कथित तौर पर न सिर्फ रेप करता था बल्कि रेप के साथ-साथ पीड़िता को रोजाना ब्लैकमेल भी करता था. पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर है और पहले से ही शादीशुदा है. वह उसी मालिक की गाड़ी चलाता था, जिसके घर में पीड़िता काम करती थी. मुख्य रूप से दोनों को बिहार के ही रहने वाले हैं, बस इसी वजह से दोनों की जान-पहचान बड़े ही आसानी से हो सकी.
आरोपी ड्राइवर होटल में ले जाकर करता था रेप
एमआरए मार्ग पुलिस के मुताबिक, पिछले साल यानी 2024 में आरोपी पहले तो धार्मिक अनुष्ठान के बहाने पीड़िता को फोर्ट इलाके के एक होटल में ले गया. जहां, उसने उसका नशीला पर्दाथ मिश्रित पेय पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ ने सिर्फ रेप किया, बल्कि हद तो तब पार हो गई जब आरोपी पीड़िता के निजी क्षणों की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद किया करता था. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वारदात के बाद से आरोपी रोजाना उसको धमकी भी देता था कि उन किसी को बताया तो वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
अंत में आरोपी की इस हरकत से दंग आने के बाद पीड़िता ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की शुरू
पीएसआई अनिल राठौड़ और पीएसआई वसंती जाधव की नेतृत्व में एमआरए मार्ग पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को बालेश्वर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने इस तरह की हरकतें किसी और महिला के साथ पहले तो नहीं की है.