Chhindwara Viral Video: छिंदवाड़ा से एक ऐसा वीडियो सामने आ रही है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, छिंदवाड़ा में सांसद के घर और ऑफिस से थोड़ी ही दूरी पर, कोतवाली थाना इलाके के परासिया रोड से खुलेआम गुंडागर्दी का एक दहशत में डाल देने वाला वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुरानी दुश्मनी और पावर स्ट्रगल की वजह से दो गुटों के युवा आपस में भिड़ गए और करीब 10 मिनट तक सड़क पर हंगामा करते रहे, एक-दूसरे का पीछा करते हुए बेल्ट और बल्ले से मारपीट करते रहे.
वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ दिख रहा है कि भारी ट्रैफिक के बीच कुछ युवकों को बेरहमी से पीटा जा रहा है. हमलावरों को पुलिस का कोई डर नहीं था और न ही उन्हें देखने वालों की कोई परवाह थी. इस हमले से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि लोग बस खड़े होकर देखते रहे.
पुणे में सड़क पर हिंसक हमला, महिला की गाड़ी के पीछे लगे बदमाश, फिर किया बुरा हाल
जानिए पूरा मामला
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह झगड़ा पुरानी दुश्मनी और इलाके में पावर स्ट्रगल की वजह से हुआ था. बताया जा रहा है कि शराब की दुकान के पास एक मैदान में कुछ लड़के शराब पी रहे थे, तभी उनका दूसरे ग्रुप से झगड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक लड़ाई में बदल गया. वीडियो में एक लड़का (बैंगनी शर्ट में) बीच-बचाव करने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन हमलावर हिंसक हो गए थे. उस समय पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही कार्रवाई की.
T20 World Cup 2026: अभिषेक शर्मा का बड़ा दावा! सूर्यकुमार और गिल को लेकर कह दी बड़ी बात