Home > Chunav > Jharkhand Bypolls: झारखंड में JMM का दबदबा! घाटशिला उपचुनाव में सोमेश चंद्र सोरेन ने BJP को 38 हजार से अधिक वोटों से दी शिकस्त

Jharkhand Bypolls: झारखंड में JMM का दबदबा! घाटशिला उपचुनाव में सोमेश चंद्र सोरेन ने BJP को 38 हजार से अधिक वोटों से दी शिकस्त

Ghatsila Constituency: घाटशिला उपचुनाव में JMM उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने शुरुआत से बढ़त बनाए रखते हुए बाबूलाल सोरेन को भारी अंतर से हराया.

By: Sharim Ansari | Published: November 14, 2025 7:46:44 PM IST



Somesh Chandra Soren: घाटशिला उपचुनाव में झामुमो ने शानदार जीत हासिल की है. झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को 38,000 से ज़्यादा वोटों से हराया. भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 66,335 वोट मिले, जबकि सोरेन को 1,04,936 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे JMM उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 11,563 वोट मिले. झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार ने पहले राउंड से ही बढ़त बनाए रखी, जो अंत तक बनी रही.

बीजेपी उम्मीदवार ने काउंटिंग के बीच में ही खेमा छोड़ा

लगातार पिछड़ने के बाद, बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन काउंटिंग के बीच में ही खेमा छोड़कर चले गए. इसके बाद धीरे-धीरे सभी कार्यकर्ता चले गए. 10वें राउंड के बाद JMM कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. घाटशिला विधानसभा चुनाव में JMM की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. BJP उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे. 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 75,910 वोट मिले, जबकि दिवंगत पूर्व मंत्री रामदास सोरेन को 98,356 वोट मिले थे. हालांकि, तीसरे स्थान पर रहे JLKM उम्मीदवार रामदास मुर्मू ने 2024 के विधानसभा चुनावों में अपने पिछले 8,092 वोटों से बेहतर प्रदर्शन किया.

दोनों दलों ने जीत के लिए हर संभव प्रयास किया

घाटशिला उपचुनाव जीतने के लिए दोनों प्रमुख दलों के नेताओं ने हर संभव प्रयास किया. BJP की ओर से 4 पूर्व मुख्यमंत्री – रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और चंपई सोरेन – चुनाव मैदान में थे. ओडिशा और बंगाल के कई प्रमुख नेताओं ने भी चुनावी रैलियों को संबोधित किया. JMM की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने कई मंत्रियों और विधायकों के साथ नेतृत्व किया.

Advertisement