Home > Chunav > Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप के बाद RJD से निकाले जाएंगे तेजस्वी यादव? JDU ने दिया चैलेंज, वजह ‘लालू यादव’ के होश उड़ा देगा!

Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप के बाद RJD से निकाले जाएंगे तेजस्वी यादव? JDU ने दिया चैलेंज, वजह ‘लालू यादव’ के होश उड़ा देगा!

तो क्या लालू यादव तेजस्वी यादव के दो पहचान पत्र रखने जैसे अनैतिक कृत्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे?" लिखित में नहीं तो कम से कम ट्वीट के ज़रिए तो ज़रूर।

By: Ashish Rai | Published: August 4, 2025 9:05:49 PM IST



Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर उनसे दो मतदाता पहचान पत्र कहाँ से मिले, इसकी जानकारी देने और जाँच में सहयोग करने को कहा है। दरअसल, तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था, उसी दौरान उनके दो मतदाता पहचान पत्र मिले थे। नोटिस को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधा है।

नीरज कुमार ने पोस्ट में लालू यादव को क्या लिखा?

उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि “संविधान की धारा 21, क्रम संख्या 4 (घ) पृष्ठ 52 में लिखा है – “अनैतिक आचरण का दोषी पाया जाना अनुशासनहीनता है। तो क्या लालू यादव तेजस्वी यादव के दो पहचान पत्र रखने जैसे अनैतिक कृत्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे?” लिखित में नहीं तो कम से कम ट्वीट के ज़रिए तो ज़रूर।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुनाव आयोग के ज़रिए तेजस्वी यादव को भेजे गए नोटिस पर कहा कि लालू परिवार के लिए नोटिस कोई नई बात नहीं है। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ कार्रवाई करके एक मिसाल कायम करने की अपील की है। तेजस्वी के पास दो मतदाता पहचान पत्र होने के मुद्दे पर नीरज कुमार ने इसे विपक्ष के नेता के तौर पर अनैतिक और अनुचित आचरण करार दिया।

पटना विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर की याद दिलाई

उन्होंने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि “अगर उन्हें हिम्मत दिखानी है, तो तेजस्वी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करके मिसाल कायम करें, जैसा कि उन्होंने पहले पटना विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर की सदस्यता समाप्त करके किया था।” उन्होंने कहा कि अगर बेटा अपराध करता है, तो लालू प्रसाद यादव को पिता की तरह अनुशासन का डंडा चलाना चाहिए।

Shibu Soren Political Career: क्यों तीन बार सीएम के रूप में अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए शिबू सोरेन? अंदर की बात जान बड़े-बड़े दिग्गज रह गए दंग

Advertisement