Bihar में BJP का बड़ा फैसला, 19 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा, जानें कौन-कौन नेता हैं शामिल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 19 नेताओं की प्रदेश चुनाव समिति गठित की है. इस समिति में 15 सदस्य, 1 पदेन सदस्य और 3 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं. जानें कौन-कौन नेता हैं शामिल होंगे.

Published by Mohammad Nematullah

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह से कमर कस रही है. बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी के गठन के बाद भाजपा ने अब एक राज्य चुनाव समिति का स्थापित किया है. इस समिति में एक पदेन सदस्य और 3 विशेष आमंत्रित सदस्य सहित 15 नेता शामिल है. विधानसभा चुनाव के लिए राज्य चुनाव समिति के रूप में कार्य करने के लिए 19 नेता की एक टीम गठित की गई है. राज्य चुनाव समिति में डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नन्दकिशोर यादव, नित्यानन्द राय, मंगल पाण्डेय, डॉ संजय जायसवाल, भीखूभाई दलसानिया, रविशंकर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, जनक चमार, प्रेम रंजन पटेल का नाम शामिल है. 

विशेष आमंत्रित सदस्य

धर्मशीला गुप्ता को पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. विनोद तावड़े, दीपक प्रकाश और नागेंद्र जी को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

Related Post

भाजपा की 45 चुनाव प्रचार समिति

चुनाव प्रचार की तैयारी के लिए भाजपा ने 45 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति का गठन किया है. इस समिति में केंद्रीय और राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और संगठन के वरिष्ठ नेता शामिल है. समिति का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल करेंगे. भाजपा ने बताया है कि समिति के गठन में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है.

अजब-गजब नाम के भारतीय रेलवे स्टेशन, पढ़कर हंसी आ जाएगी आपको

समिति की मुख्य ज़िम्मेदारी चुनाव प्रचार की रणनीति बनाना और बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से लागू कराना है. ये केंद्रीय नेतृत्व के वरिष्ठ नेताओं के बिहार दौरे और प्रचार अभियान का समन्वय भी करेगी. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि चुनाव में उसका मुख्य ध्यान विकास और सुशासन पर रहेगा और उसका लक्ष्य एनडीए के साथ गठबंधन करके पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है.

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026