Home > बिहार > जो हरियाणा में किया वो बिहार में भी करेंगे…राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला, चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना

जो हरियाणा में किया वो बिहार में भी करेंगे…राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला, चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना

Vote Theft Allegations: एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 8, 2025 12:31:35 AM IST



Rahul Gandhi Vote Theft: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला. उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों की ओर इशारा किया जिनमें कहा गया था कि कुछ भाजपा नेताओं ने दिल्ली में मतदान के महीनों बाद बिहार चुनाव के पहले चरण में मतदान किया था.

बिहार के बांका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हरियाणा चुनाव में वोट चोरी करने का आरोप लगाया और अपने पहले के वोट चोरी के आरोपों को दोहराया. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया.

‘भाजपा नेताओं ने बिहार में किया मतदान…’

उन्होंने कहा, “कल पता चला कि कुछ भाजपा नेताओं ने बिहार में मतदान किया. उन्होंने दिल्ली में भी (फरवरी में) मतदान किया था. भाजपा कार्यकर्ता दो बार, चार बार और यहाँ तक कि दस बार भी मतदान कर रहे हैं. हरियाणा में, उन्होंने कांग्रेस को वोट देने वालों के लाखों वोट काटे – उन्होंने गरीबों, दलितों, अति पिछड़े समुदायों और अल्पसंख्यकों के वोट चुराए.”

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा इस “वोट चोरी” योजना को पूरे देश में लागू करना चाहती है. उन्होंने हरियाणा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी यही किया है.

तेजस्वी-नीतीश ही नहीं मोदी की भी परीक्षा लेगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025, जानिये कैसे?

‘बिहार में भी होगा हरियाणा वाला काम’

उन्होंने आगे कहा, “मैं गारंटी देता हूँ कि भाजपा बिहार में भी वही करेगी जो उसने हरियाणा में किया. बिहार में फर्जी मतदाता सूचियाँ होंगी और भाजपा कार्यकर्ता कई बार वोट डालने की कोशिश करेंगे. हालाँकि, उन्हें बिहार के लोगों के बारे में कुछ नहीं पता. वे मतदान केंद्रों पर खड़े होकर वोट चोरी रोकेंगे.”

बिहार में टूट गए मतदान के सारे रिकॉर्ड

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को हुआ था, जिसमें 64.66% के विशाल और ऐतिहासिक मतदान के साथ मतदान हुआ था. यह आँकड़ा न केवल 2000 में स्थापित पिछले विधानसभा चुनाव के रिकॉर्ड (62.57%) को पार कर गया, बल्कि राज्य में दर्ज अब तक के सर्वोच्च लोकसभा मतदान प्रतिशत (1998 में 64.6%) को भी पीछे छोड़ गया.

पहले चरण के मतदान में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ और कुल 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे. विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

Bihar Assembly Election 2025: तेज प्रताप यादव की तारीफ ने मचाया राजनीतिक हड़कंप; ऐसा क्या कहा रवि किशन ने?

Advertisement