Rabri Awas News: बिहार में सरकार गठन के बाद अब राबड़ी निवास को खाली करने का आदेश दिया गया है. अब इसको लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता. घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा. सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक क़द का ही सम्मान रखते.
क्या है पूरा मामला? (What is the whole matter?)
बिहार की राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड पर मौजूद राबड़ी निवास सालों से लालू परिवार का निवास रहा है. हालांकि, अब लालू परिवार को यह सरकारी निवास खाली करना होगा. बिहार सरकार के बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने लालू परिवार को राबड़ी निवास खाली करने का नोटिस जारी किया है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने बिहार के मंत्रियों और बिहार विधान परिषद के नेता को निवास आवंटित किए हैं. इस आवंटन के तहत, राबड़ी निवास को अब एक नया निवास दिया गया है. नतीजतन, लालू परिवार को अब 10 सर्कुलर रोड वाला निवास खाली करना होगा.
यह भी पढ़ें :-
मंच पर गाली, फोन पर माफी? निरहुआ के खुलासे से खेसारी पर उठे गंभीर सवाल, जानें पूरा मामला
लालू परिवार को खाली करना पड़ेगा सरकारी बंगला (Lalu’s family will have to vacate the government bungalow.)
बिहार में नई सरकार बनने के बाद बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने राज्य के मंत्रियों के साथ-साथ बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी को भी निवास आवंटित किए थे. इस व्यवस्था के तहत राबड़ी देवी को निवास नंबर 39, सेंट्रल ब्रिज, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है. लालू परिवार को अब 10 सर्कुलर रोड वाला वह घर खाली करना होगा, जहां पहले राबड़ी देवी और उनका परिवार रहता था. 10 सर्कुलर रोड लंबे समय से लालू परिवार का घर रहा है.
लेटर किसने किया जारी? (Who issued the letter?)
जानकारी सामने आ रही है कि यह लेटर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी-कम-रियल एस्टेट ऑफिसर शिव रंजन ने जारी किया है. राबड़ी का घर 2006 से लालू परिवार का घर रहा है. अब यह बदल जाएगा. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने यह ऑर्डर जारी करते हुए राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के घरों में बदलाव किया है. बिहार के मंत्रियों को भी घर अलॉट किए गए हैं.

