Home > Chunav > आधी रात पटना में जश्न का माहौल! शाह के पहुंचने पर NDA नेताओं ने किया शानदार इस्तकबाल, शपथ समारोह में शामिल होंगे दिग्गज नेता

आधी रात पटना में जश्न का माहौल! शाह के पहुंचने पर NDA नेताओं ने किया शानदार इस्तकबाल, शपथ समारोह में शामिल होंगे दिग्गज नेता

Bihar Politics: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से NDA के बड़े नेता पटना में इकट्ठा होने लगे हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार देर रात पटना पहुंचे, जहां BJP नेताओं ने उनका शानदार इस्तकबाल किया है.

By: Heena Khan | Published: November 20, 2025 6:59:51 AM IST



Nitish Oath Ceremony: बिहार में NDA ने एक बार फिर सत्ता हासिल कर ली है. वहीं आज बिहार के पटना में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा. साथ ही आज बिहार की राजनीति के लिए काफी अहम दिन है. नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. NDA की शानदार जीत के बाद, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए दुल्हन की तरह सज चुका है. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समारोह में शामिल होने के लिए देश भर से NDA के बड़े नेता पटना में इकट्ठा होने लगे हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार देर रात पटना पहुंचे, जहां BJP नेताओं ने उनका शानदार इस्तकबाल किया है.

कितने बजे शुरू होगा शपथ समारोह 

कहने को अभी मंत्रियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश कुमार आज सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं PM मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री इस शानदार समारोह का हिस्सा बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुबह 11:15 बजे गांधी मैदान पहुंचेंगे.

पटना में लगेगा NDA नेताओं का जमावड़ा 

शपथ ग्रहण समारोह को शानदार बनाने के लिए NDA के कई बड़े नेता इस भव्य समारोह का हिस्सा बनेंगे. वहीं बुधवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी पटना पहुंचे. ये सभी नेता मौर्य होटल में रात बिताएंगे और फिर गांधी मैदान में समारोह में शामिल होंगे.

PM Modi बनेंगे समारोह का हिस्सा 

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और दूसरे केंद्रीय मंत्री भी आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. NDA की भारी जीत के बाद, बड़ी संख्या में नेताओं के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन जाएगा.

शपथ समारोह का हिस्सा होंगे ये दिग्गज नेता

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहर
  • सायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
  • महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
  • असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू
  • त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा

Advertisement