Nitish Cabinet Ministers Portfolio: बिहार में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार के मुखिया नीतीश कुमार (Bihar Chief minister Nitish kumar) ने मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है. सभी 26 मंत्रियों के कार्यभार तय कर दिए गए हैं. मंत्रालयों की सूची भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दी गई है. इस कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृहमंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है. यह मंत्रालय शुरू से ही नीतीश कुमार के पास रहा है. पहली बार यह मंत्रालय भारतीय जनता पार्टी के पास आया है.
बिहार कैबिनेट में विभागों का बंटवारा | बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिला।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग तथा खान एवं भू-तत्व विभाग मिला।
मंगल पांडे को स्वास्थ्य और विधि विभाग मिला।
बिहार भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग मिला। pic.twitter.com/7RvbzONCIk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2025
1.सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम) को गृह मंत्रालय दिया गया है. यह अहम मंत्रालय होता है. काफी खींचतान के बाद यह मंत्रालय भारतीय जनता पार्टी के हिस्से आया है.
2. भाजपा कोटे से उपमुख्यमंत्री बनाए गए विजय कुमार सिन्हा के हिस्से भूमि एवं राजस्व, खान एवं भूतत्व विभाग आया है.
3. विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन और भवन मंत्री बनाया गया है.
4.दिलीप जायसवाल को उद्योग मंत्रालय प्रदान किया गया है.
5. श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास कार्य और परिवहन मंत्रालय मिला है.
6. नीतीश के बेहद करीबी अशोक चौधरी को ग्रामीण कार्य मंत्रालय जैसा अहम मंत्रालय दिया गया है.
7. नीतीश के एक और करीबी विजेंद्र यादव को ऊर्जा मंत्रालय मिला है.
8. मंगल पांडेय को फिर से स्वास्थ्य विभाग के साथ विधि विभाग प्रदान किया गया है.
9. लेशी सिंह को खाद्य उपभोक्ता मंत्रालय मिला है
10. BJP कोटे से नितिन नवीन को पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास मंत्रालय दिया गया है.
11. मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
12. संतोष सुमन को लघु जल संसाधन मंत्रालय दिया गया है.
13. सुनील कुमार को शिक्षा मंत्री बनाया गया है.
14. रामकृपाल यादव को कृषि जैसा अहम मंत्रालय दिया गया है.
15. जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
16. संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
17. अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन, कला संस्कृति मंत्रालय का भार मिला है.
18. रमा निषाद के जिम्मे पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग आया है.
19 सुरेन्द्र मेहता के हवाले पशु एवं मतस्य विभाग किया गया है.
20. नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग का जिम्मा मिला है.
21. लखेन्द्र पासवान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बनाए गए हैं.
21. श्रेयसी सिंह को सूचना और खेल मंत्रालय दिया गया है.
23. संजय सिंह के जिम्मे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आया है.
24. दीपक प्रकाश को पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
25. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी सहकारिता विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
26. संजय पासवान को गन्ना उद्योग विभाग का जिम्मा दिया गया है.
उधर, बिहार कैबिनेट में विभागों के बंटवारे को लेकर X पर पोस्ट भी किया गया है.