Home > Chunav > Bihar Election 2025: डूबने से बची इन उम्मीदवारों की नाव! सबसे कम वोट पाकर बिहार में की जीत दर्ज

Bihar Election 2025: डूबने से बची इन उम्मीदवारों की नाव! सबसे कम वोट पाकर बिहार में की जीत दर्ज

Bihar Chunav Result 2025:सबसे कम अंतर से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार राधा चरण साहा हैं, जिन्होंने जनता दल (यू) के टिकट पर संदेश (192-संख्या) विधानसभा क्षेत्र से मात्र 27 वोटों के सबसे कम अंतर से जीत हासिल की

By: Heena Khan | Published: November 15, 2025 7:54:13 AM IST



Bihar Election 2025: बिहार में NDA ने अपने पैर पसार लिए हैं. वहीं बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज की है. ​​पार्टीवार नतीजों में भाजपा ने 89, जदयू ने 85, राजद ने 25, लोजपा (रामविलास) ने 19 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं. एनडीए ने विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर मजबूत जनादेश हासिल किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें वोटिंग दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुई और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए गए. इस बात 67.13% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी अधिक देखी गई.

ये हैं कुछ अहम बातें 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुए थे, और मतगणना 14 नवंबर को पूरी हुई. इस बार मतदान प्रतिशत 67.13% रहा, जो बिहार के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है. गौरतलब है कि महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया, जो सरकार की महिला-केंद्रित नीतियों और योजनाओं के प्रभाव को दर्शाता है.

इन नेताओं ने की सबसे कम वोटों से जीत दर्ज 

सबसे कम अंतर से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार राधा चरण साहा हैं, जिन्होंने जनता दल (यू) के टिकट पर संदेश (192-संख्या) विधानसभा क्षेत्र से मात्र 27 वोटों के सबसे कम अंतर से जीत हासिल की, जो एक बहुत ही करीबी मुकाबले की तस्वीर पेश करता है.

Bihar Election 2025: डूबने से बची इन उम्मीदवारों की नाव! सबसे कम वोट पाकर बिहार में की जीत दर्ज

Advertisement