Home > Chunav > महागठबंधन या NDA? किसके साथ खड़े तेज प्रताप यादव, पहले चरण के मतदान में ही लालू के लाल ने किया स्टैंड क्लियर

महागठबंधन या NDA? किसके साथ खड़े तेज प्रताप यादव, पहले चरण के मतदान में ही लालू के लाल ने किया स्टैंड क्लियर

Bihar Vidhan Sabha Chunav: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद, चाहे कोई भी सरकार बने, आम आदमी को रोज़गार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार में बदलाव लाएगी, हम उनके साथ खड़े रहेंगे.

By: Heena Khan | Published: November 6, 2025 1:24:00 PM IST



Bihar Election 2025: जैसा की आप सभी जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. वहीं आज राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग सूबा 7 बजे से जारी है.  जिसके चलते, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने 14 नवंबर के बाद, चुनाव परिणाम आने से पहले ही अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं. तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी है. 

क्या बोले तेज प्रताप यादव

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद, चाहे कोई भी सरकार बने, आम आदमी को रोज़गार देगी, पलायन रोकेगी और बिहार में बदलाव लाएगी, हम उनके साथ खड़े रहेंगे. दरअसल मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि अगर 14 नवंबर को चुनाव परिणाम राज्य में गठबंधन सरकार का संकेत देते हैं, तो वो क्या करेंगे? 

मुख्यमंत्री के सवाल पर क्या बोले तेज प्रताप 

मीडिया द्वारा पूछे गए मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि जनता मालिक है, वही चीज़ें बनाती और बिगाड़ती है. यह जनता के हाथ में है.विरासत क्या है और क्या नहीं? विरासत लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जननेता जय प्रकाश नारायण की है. लालू प्रसाद यादव भी उसी विरासत से निकले हैं.
विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन और संपूर्ण क्रांति है, जिसका नेतृत्व जयप्रकाश नारायण ने किया था. लालू प्रसाद यादव उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं.

वहीं जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि अगर आपको मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले, तो क्या आप मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता ने खुद कहा था कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले, तो वो क्यों चूकेंगे. कोई भी मुख्यमंत्री बनने का मौका क्यों छोड़ेगा?  तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे इतने लालची नहीं हैं कि कुर्सी पर बैठना चाहें.

किस दिन खुलेगी ‘वोटों की पेटी’ ? यहां जानिए बिहार चुनाव के नतीजों से जुड़ा हर एक अपडेट

Advertisement