Home > Chunav > बिहार के अलावा भारत के कौन-कौन से राज्यों में बने मुस्लिम CM? जानें पूरी लिस्ट

बिहार के अलावा भारत के कौन-कौन से राज्यों में बने मुस्लिम CM? जानें पूरी लिस्ट

Muslim CM: भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हर धर्म और सामुदाय के लोगों राजनीति में भाग लेते है. और सबका अधिकार एक बराबर है. भारत में कुछ ऐसे में कुछ ही मुस्लिम नेता मुख्समंत्री के पद तक पहुंच पाया है.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 26, 2025 9:08:59 PM IST



Muslim CM: भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हर धर्म और सामुदाय के लोगों राजनीति में भाग लेते है. और सबका अधिकार एक बराबर है. भारत में कुछ ऐसे में कुछ ही मुस्लिम नेता मुख्समंत्री के पद तक पहुंच पाया है. बिहार  के अब्दुल गफूर उसमें से एक थे. आज हम आपको बतायेंगे कि बिहार के अलावा भारत के उन राज्य के बारे में जहां मुस्लिम मुख्यमंत्री बनें है. 

जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir)

जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा मुस्लिम मुख्यमंत्री बनें है. शेख अब्दुल्ला, फारूक अब्दुल्ला, गुलाम मोहम्मद बशी, गुलाम अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं ने इस राज्य का पद संभाला है. शेख अब्दुल्ला को ‘शेर-ए-कश्मार’ के नाम से जाना जाता है. और उन्होंने लंबे समय तक जम्मू और कश्मीर की राजनीति में महत्वपूण भूमिका निभाई है.

केरल (Kerala) 

दक्षिण भारतीय राज्य केरल में सी.एच. मोहम्मद कोया 1979 में थोड़े समय के लिए मुख्यमंत्री बने. वे केरल के पहले और अब तक के एकमात्र मुस्लिम मुख्यमंत्री है. उनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे.

असम (Assam)

असम में बाबाता तैमूर 1980 में मुख्यमंत्री बनी. वह न केवल असम की बल्कि भारत की भी पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री थी. उन्होंने क्षेत्र में अल्पसंख्यक महिलाओं की शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किया है.

मौलाना मोहम्मद अलाउद्दीन 1972-73 में मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता बहाल करने का प्रयास किया.

आजादी से पहले ए. के. फजलुल हक संयुक्त बंगाल के प्रधानमंत्री थे. उन्हें “बंगाल का शेर” कहा जाता है.

तेजस्वी ने क्या कहा?

पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा “हम पूरे बिहार का दौरा कर रहे है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है.” उन्होंने एनडीए के सीएम चेहरे को पहले स्पष्ट करने की भी मांग की. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इन दिनों चुनाव प्रचार के सिलसिले में कई जिलों का दौरा कर रहे है. वह एनडीए पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आज चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले उन्होंने कई सवाल पूछे और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की.

Advertisement