Home > Chunav > Bihar Chunav 2025: ‘कभी छठ घाट गए हैं राहुल जी?’ तेज प्रताप यादव के सवाल से गरमाई सियासत

Bihar Chunav 2025: ‘कभी छठ घाट गए हैं राहुल जी?’ तेज प्रताप यादव के सवाल से गरमाई सियासत

Bihar Chunav: जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के छठ पूजा पर दिए गए बयान पर उनको घेरा है. उन्होंने कहा कि राहुल को छठ के बारे में कुछ पता नहीं है.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 30, 2025 5:24:55 PM IST



Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने छठ पर्व को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस पर्व के बारे में कोई जानकारी नही है. 

जब पटना में मीडिया ने तेज प्रताप यादव से राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गये बयान के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को छठ पर्व के बारे में क्या पता है? राहुल गांधी ने छठ मनाया है कभी और वे इलके बारे में बात कर रहें है. क्या राहुल गांधी को इसके बारे में कुछ पता है. जो व्यक्ति विदेश भाग जाता है. उसे छठ पर्व के बारे में जानकारी नही होगा.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अगर मोदी छठ पूजा पर नाटक करना चाहते हैं, अगर वे छठ पूजा पर नाटक करना चाहते हैं, तो पानी आएगा, वीडियो कैमरे आएंगे।”

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मोदी जी छठ पूजा पर नाटक करना चाहते है. अगर वे छठ पूजा पर नाटक करना चाहते है. पानी आयेगा. फिर उसके बाद नालंदा में एक दूसरे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2 हिंदुस्तान बन गये. अभी छठ पूजा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना में स्नान करने का फैसला किया. एक तरफ बिहार की हकीकत है. यमुना प्रदूषित और गंदगी से भरी है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने साफ पानी का एक छोटा सा तालाब बनवाया. साफ पानी दूर-दूर से आता था. दिल्ली में लोगों को पीने का साफ पानी भी नहीं मिलता है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नहाने के लिए इतना बड़ा पाइप लगाया गया और पानी दूर-दूर से लाया गया. हमारे प्रधानमंत्री को उसमें नहाना पड़ा.

भाजपा भी निशाना साध रही है

अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि बिहार चुनाव में महागठबंधन का सफाया हो जाएगा क्योंकि लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की मां का कथित अपमान और राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री और छठी मैया का मजाक उड़ाने का बदला लेंगे. लखीसराय में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित ने दावा किया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए छठी मैया का अपमान किया और कहा कि इस देवी की पूजा करने वाले लोग नाटक कर रहे है.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया था कि राजद-कांग्रेस के नेता वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर रहे है. मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि छठ पूजा कांग्रेस और राजद नेताओं के लिए एक ‘ड्रामा’ है लेकिन बिहार के लोग इस ‘अपमान’ को वर्षों तक नहीं भूलेंगे और न ही उन्हें माफ करेंगे.

Advertisement