Home > Chunav > तेजस्वी अपने भाई के नहीं हुए, मुसलमानों के क्या होंगे! ओवैसी का लालू के बेटे पर हमला

तेजस्वी अपने भाई के नहीं हुए, मुसलमानों के क्या होंगे! ओवैसी का लालू के बेटे पर हमला

Bihar Chunav: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कहने वाले तेजस्वी यादव मुसलमानों के साथ विश्वासघात कर रहे है. दिल्ली में पारित कानून की बिहार में अनदेखी कैसे हो सकती है?

By: Mohammad Nematullah | Published: November 2, 2025 9:18:34 PM IST



Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सीमांचल में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. शनिवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के बंगाली चौक और ठाकुरगंज के तुलसिया में चुनावी रैलियां कीं और विपक्षी दल पर जमकर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी ने लालू यादव के छोटे बेटे और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला. ओवैसी ने तेजस्वी पर तीखा हमला करते हुए कहा “जो लोग वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक रहे हैं, वे मुसलमानों के साथ विश्वासघात कर रहे है.”

तेजस्वी मुसलमानों के साथ विश्वासघात कर रहे है-ओवैसी

तुलसिया हाई स्कूल मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दोनों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा “दिल्ली में पारित कानून बिहार में कैसे स्वीकार नहीं किया जा सकता?” इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई चल रही है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि वक्फ कानून के जरिए कब्रिस्तानों, मस्जिदों और इमामबाड़ों की जमीन हड़पने की साजिश रची जा रही है और नीतीश कुमार ने भी इस कानून का समर्थन किया है.

“अगर 3% हिस्सेदारी वाला कोई उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो 17% हिस्सेदारी वाला कोई मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता?”
ओवैसी ने भीड़ से कहा कि सीमांचल को न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने सवाल किया “अगर 3% हिस्सेदारी वाले नाविक का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो 17% हिस्सेदारी वाले मुसलमान का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता?” उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ़ मुसलमानों का इस्तेमाल करते है और फिर उन्हें फेंक देते है.

अगर मुसलमान अपने भाई के लिए खड़े नहीं हुए तो उनका क्या होगा-ओवैसी

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर वे अपने भाई के लिए खड़े नहीं हुए, तो मुसलमानों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने AIMIM से अलग हुए चार विधायकों में से तीन को टिकट नहीं दिया, जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि तेजस्वी सिर्फ़ स्वार्थ की राजनीति करते है. उन्होंने जरूरत पड़ने पर हमारे विधायकों को तोड़ा. अब उन्होंने उन्हें टिकट भी नहीं दिए है.

ओवैसी ने लालू और नीतीश पर भी हमला बोलते हुए कहा “लालू और नीतीश के राज में बिहार में 35 सालों से जंगलराज चल रहा है.”

ओवैसी ने मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री झूठ बोलते है”

बहादुरगंज के बंगाली चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर बार झूठ बोलते है. उन्होंने खातों में 15 लाख रुपये 2 करोड़ नौकरियां और काला धन वापस लाने का वादा किया था. लेकिन कुछ नहीं हुआ. प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब यात्रा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने चुटकी ली कि जब प्रधानमंत्री ने एक सऊदी शेख से तोप की मारक क्षमता के बारे में पूछा, तो शेख ने जवाब दिया, “आपसे भी कम.”

ओवैसी ने कहा कि बिहार ने मोदी को तीन बार प्रधानमंत्री चुना, लेकिन राज्य को उसका हक नहीं मिला.

Advertisement