Home > Chunav > JDU या BJP? किसको मिलेगा विधानसभा अध्यक्ष का पद, नीतीश कुमार को भी सौंपी जाएगी अहम जिम्मेदारी

JDU या BJP? किसको मिलेगा विधानसभा अध्यक्ष का पद, नीतीश कुमार को भी सौंपी जाएगी अहम जिम्मेदारी

Bihar News: विधानसभा अध्यक्ष का पद पहले की तरह बीजेपी का ही रहेगा. वहीं इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार के नाम पर चर्चा तेज हो गई है.

By: Heena Khan | Published: November 19, 2025 8:00:19 AM IST



Bihar CM Face: बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद NDA ने शपथ समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का समय अब नजदीक आ गया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को सबसे पहले उन्हें जेडीयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद, भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, उसी दिन एनडीए विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा. इस बीच, मंगलवार को जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ​​लल्लन सिंह के बीच गृह मंत्री अमित शाह के साथ तीन घंटे चली मैराथन बैठक में भी मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बन गई है.

किसको मिलेगी विधानसभा अध्यक्ष पद की कुर्सी 

जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष का पद पहले की तरह बीजेपी का ही रहेगा. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार के नाम पर चर्चा तेज हो गई है. नीतीश को नेता चुनने के लिए बुलाई गई एनडीए विधायक दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर गांधी मैदान में होगा. बताया जा रहा है कि इस समारोह का हिस्सा प्रधानमंत्री मोदी, एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत सभी दलों के वरिष्ठ होंगे. 

तैयारियों का जायजा ले रहे नीतीश कुमार

बिहार में सत्ता के नए समीकरणों के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदान पहुँचे. 20 नवंबर को होने वाला यह समारोह राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि नीतीश कुमार दसवीं बार सत्ता संभालने वाले हैं. नई सरकार के गठन और एनडीए की मज़बूत रणनीतिक स्थिति को देखते हुए, एक भव्य समारोह सुनिश्चित करने की तैयारियाँ चल रही हैं. मुख्यमंत्री ने मंच निर्माण, अति विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, अतिथियों के मार्ग और भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Advertisement