Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महिलाओं का प्रदर्शन बेहद उल्लेखनीय रहा. इस बार कई महिला उम्मीदवारों ने न सिर्फ सशक्त उपस्थिति दर्ज की, बल्कि कड़े मुकाबलों में जीत हासिल कर अपना राजनीतिक दम भी दिखाया. राज्य की राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी इस बात का संकेत है कि मतदाता अब काबिलियत और कामकाज को प्राथमिकता दे रहे हैं, चाहे उम्मीदवार महिला हो या पुरुष.
कई सीटों पर महिलाओं ने पारंपरिक धारणाओं को तोड़ते हुए पुरुष प्रतिद्वंदियों को बड़े अंतर और कुछ जगहों पर बेहद मामूली अंतर से मात दी. इनके समर्थन में महिलाओं, युवाओं और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं का रुझान खास तौर पर देखा गया. ऐसे ही 10 महिला उम्मीदवारों की जीत पर नजर डाल लेते हैं.
बिहार चुनाव में जीत दर्ज करने वाली महिला उम्मीदवार
1-अलीनगर, मैथिली ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी
11730 वोटों से जीती
2-बेतियास रेनू देवी
भारतीय जनता पार्टी
22373 वोटों से जीती
4-बलरामपुर, संगीता देवी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
389 वोटों से जीती
5-गोबिंदपुर, बिनीता मेहता
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
22906 वोटों से जीती
6-इमामगंज, दीपा कुमारी
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)
25856 वोटों से जीती
7-अमुई, श्रेयसी सिंह
भारतीय जनता पार्टी
54498 वोटों से जीती
8-केसरिया, शालिनी मिश्रा
जनता दल (यूनाइटेड)
16340 वोटों से जीती
9-कोरहा, कविता देवी
भारतीय जनता पार्टी
22257 वोटों से जीती
10-मोहनिया, संगीता कुमारी
भारतीय जनता पार्टी
18752 वोटों से जीती
(इन नामों के अलावा और महिला उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है)
महिला विजेताओं की सफलता प्रदेश में बदलते राजनीतिक और सामाजिक परिवेश को दर्शाती है. शिक्षा, विकास, सुरक्षा और स्थानीय मुद्दों पर इनकी मजबूत पकड़ ने इन्हें जनता से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई. 2025 का चुनाव बिहार में महिलाओं की राजनीतिक शक्ति और बढ़ते प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अध्याय साबित हुआ है.