Home > Chunav > Bihar Election 2025: इधर वोटिंग उधर महाराष्ट्र में बढ़ी टेंशन, नई मुश्किलों में फंसे RJD उम्मीदवार खेसारीलाल यादव

Bihar Election 2025: इधर वोटिंग उधर महाराष्ट्र में बढ़ी टेंशन, नई मुश्किलों में फंसे RJD उम्मीदवार खेसारीलाल यादव

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरु हो चुकी है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की सीट पर भी वोटिंग जारी है. लेकिन इस बीच एक्टर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. उन्हें हाल ही में मुंबई के उनके स्टूडियों को नोटिस मिला है.

By: Preeti Rajput | Published: November 6, 2025 9:10:18 AM IST



Bihar Chunav 2025: भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी के छपरा से उम्मीदवार खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) अब नई मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें हाल ही में मीरा रोड (Meera Road)  स्थित उनके आवास पर मीरा भायंदर महानगरपालिका ने नोटिस जारी किया है. महानगरपालिका ने अनधिकृत निर्माण को लेकर सख्त रुख अपनाया है. 

खेसारीलाल यादव की बढ़ी टेंशन

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब महानगरपालिका ने अतिक्रमण की जांच की. इसी दौरान खेसारीलाल यादव के बंगले पर अनधिकृत संरचना पाई गई. खेसारीलाल यादव काफी समय से बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) में बिजी हैं. इसी कारण मीरा रोड स्थित उनके घर पर कोई मौजूद नहीं था. जब मौके पर पहुंचकर प्रतिक्रिया लेने के लिए वहां महानगरपालिका के लोग पहूंचे, तो उन्हें वहां कोई भी नहीं मिला. महानगरपालिका में छुट्टी होने की वजह से किसी भी अधिकारी की तरफ से भी कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

क्या लिखा है नोटिस के भीतर? 

नोटिस में कहा गया है कि “मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन वार्ड कमेटी नंबर 04 के तहत, पुराने पेट्रोल पंप के पास, क्लासिक काउंटी, नताशा पार्क के पीछे, मीरा रोड (ईस्ट) में स्थित रो हाउस नंबर 1 और 2 के ग्राउंड फ्लोर, पहले फ्लोर और दूसरे फ्लोर पर लोहे के एंगल और नालीदार चादरों का इस्तेमाल करके शेड बनाने के बारे में एक शिकायत मिली है. इसके आधार पर, साइट का इंस्पेक्शन किया गया, जिसमें रो हाउस नंबर 1 और 2 के ग्राउंड फ्लोर, पहले फ्लोर और दूसरे फ्लोर पर लोहे के एंगल और नालीदार चादरों का इस्तेमाल करके बिना इजाज़त के शेड बनाने की बात कन्फर्म हुई. अनधिकृत निर्माण को स्वयं हटा देना चाहिए. नहीं तो महानगरपालिका द्वारा हटा दिया जाएगा या ध्वस्त कर दिया जाएगा.”

Bihar Election 2025: बिहार की इन 5 सबसे हॉट सीट पर ‘धुरंधरों’ के बीच दिलचस्प मुकाबला! पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू

छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारीलाल यादव 

खेसारी लाल यादव आरजेडी की टिकट पर छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला भाजपा की छोटी कुमारी और निर्दलीय राखी गुप्ता से है. 

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर PM Modi का संदेश, युवाओं को दिया खास संदेश

Advertisement