Bihar Election 2025 Phase 2: किन जिलों में कितने बजे तक होगी वोटिंग और किन बड़े नेताओं की साख दांव पर? दूसरे चरण से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी जानें यहां

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. आपके क्षेत्र में कितने बजे तक वोटिंग होगी, किन बड़े नेताओं की साख दांव पर है, और कुल कितने उम्मीदवार मैदान में हैं. जानें दूसरे चरण से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी यहां.

Published by Shivani Singh

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब पूरा फोकस दूसरे और अंतिम चरण पर टिका है. 11 नवंबर को राज्य की 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी. यह चरण इसलिए भी खास है क्योंकि कई बड़े नेताओं और मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस बार महिलाएँ पहले चरण की तरह फिर से रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी कर पाएंगी या नहीं? किन जिलों में कब और किस समय तक मतदान होगा? किन सीटों पर मुकाबला सबसे दिलचस्प है? और किन दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में कैद होने वाली है? इन सभी सवालों के जवाब और दूसरे चरण से जुड़ी हर जरूरी जानकारी हम आगे विस्तार से जानेंगे. तो आइए शुरू करते हैं…

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार अभियान रविवार शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा. इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद, इन जिलों में किसी भी प्रकार की सभा, रैली या रोड शो पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

इन जिलों में मतदान

दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होगा, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं. आज़ादी के बाद से पहले चरण के चुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान के साथ, दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद है.

इस चरण में नौ मंत्रियों की किस्मत दांव पर है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं.

महागठबंधन के इन स्टार चेहरों के लिए परीक्षा की घड़ी

इस बीच, दूसरे चरण में महागठबंधन से महागठबंधन के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वरिष्ठ राजद नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार हैं.

Related Post

Bihar Elections 2025 Phase 2: अब आखिरी 122 सीटों पर महासंग्राम! दूसरा चरण पलट सकता है खेल, यहां पढ़िए पूरा विश्लेषण

दूसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू

दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. इस चरण में 1,302 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कुल 37,013,556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इन निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे, शाम 4 बजे और शाम 5 बजे तक ही मतदान होगा

दूसरे चरण में सबसे संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों और मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के सात मतदान केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक और 354 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा. बोधगया में 200 बूथों पर शाम 4 बजे तक और 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. चैनपुर, रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई के सभी बूथों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.

Bihar Election 2025: तेज प्रताप को किससे है जान का खतरा? बोले ‘ये लोग मुझे मरवा देंगे’

Shivani Singh

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025