Home > बिहार > Bihar CM Oath Ceremony: बिहार में महिला डिप्टी सीएम के लिए इन नामों पर चर्चा, कौन-कौन बनेंगे मंत्री? CM नीतीश कुमार के इस्तीफे से पहले जानें

Bihar CM Oath Ceremony: बिहार में महिला डिप्टी सीएम के लिए इन नामों पर चर्चा, कौन-कौन बनेंगे मंत्री? CM नीतीश कुमार के इस्तीफे से पहले जानें

Bihar CM Oath Ceremony Latest News: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के साथ 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस बार एक या दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. डिप्टी सीएम के रेस में बीजेपी से सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय और विजय कुमार सिन्हा के नाम हैं. इसके साथ ही विजय सिन्हा का नाम स्पीकर पद के लिए भी रेस में हैं.

By: Hasnain Alam | Last Updated: November 19, 2025 11:15:30 AM IST



Bihar CM Oath Ceremony News: बिहार में सरकार के गठन को लेकर आज (बुधवार) दिनभर हलचल रहने वाली है. आज बीजेपी और जेडीयू के विधायक दल की बैठक है. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद कल सुबह 11:30 बजे पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

सूत्रों के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार के साथ 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस बार एक या दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. डिप्टी सीएम के रेस में बीजेपी से सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय और विजय कुमार सिन्हा के नाम हैं. इसके साथ ही विजय सिन्हा का नाम स्पीकर पद के लिए भी रेस में हैं.

डिप्टी सीएम के लिए रेस में डॉ. प्रेम कुमार का भी नाम शामिल है. वे गया टाउन से लगातार नौ बार विधायक और कई विभागों के मंत्री रहे हैं. उनका पास लंबा विधायी और प्रशासनिक अनुभव है. साथ ही दिलीप जायसवाल का भी नाम आगे चल रहा है. वह इस समय बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं.

यही नहीं एक महिला को भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. महिला डिप्टी सीएम की रेस में रेणु देवी, श्रेयसी सिंह और रमा निषाद का नाम चल रहे हैं. इनमें से रेण देवी बिहार में उपमुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

मंत्री के लि एसम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, रेणु देवी, जनक राम का नाम है. नए चेहरों की बात करें तो श्रेयसी सिंह और रमा निषाद को मंत्री बनाया जा सकता है. रामकृपाल यादव भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.

जेडीयू कोटे कौन-कौन बनेंगे मंत्री?

सूत्राों की अब तक की जानकारी के मुताबिक जेडीयू कोटे के कई पुराने मंत्रियों को एक फिर से जिम्मेदारी दी सकती है. जेडीयू कोटे से जिन नेताओं के मंत्री पद के लिए नाम आगे चल रहे हैं उनमें बिजेंद्र यादव, विजय कुमार चौधरी, जमा खान, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, रत्नेश सदा और मदन सहनी का नाम हैं. इसके अलावा उमेश कुशवाहा और कलाधर मंडल को भी मंत्री बनाया जा सकता है. 

उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी बनेंगी मंत्री

दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता मंत्री बन सकती हैं. वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष फिर से मंत्री बनाए जा सकते हैं. वह अभी भी मंत्री हैं.

बताे दें कि बिहार चुनाव में एनडीए ने कुल 202 सीटों पर शानदार जीत हासिल की है.

Advertisement