Home > Chunav > 10 गाय…13 बछड़े और बेशुमार सोना-चांदी, 10वीं बार CM पद की शपथ लेने के बाद CM Nitish के पास कितनी संपत्ति?

10 गाय…13 बछड़े और बेशुमार सोना-चांदी, 10वीं बार CM पद की शपथ लेने के बाद CM Nitish के पास कितनी संपत्ति?

CM Nitish Political Journey: नीतीश कुमार राजनीतिक सफर काफी मुश्किलों के साथ गुजरा है वहीं अगर बिहार की पॉलिटिक्स में कोई एक कहानी सबसे दिलचस्प, सबसे मुश्किल और सबसे अनप्रेडिक्टेबल है, तो वो कहानी नीतीश कुमार की है.

By: Heena Khan | Published: November 20, 2025 12:59:12 PM IST



CM Nitish Networth: बिहार में आज शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन चल रहा है. ऐसे में CM नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं अगर इनके राजनीतिक सफर की बात की जाए तो इनका राजनीतिक सफर काफी मुश्किलों के साथ गुजरा है वहीं अगर बिहार की पॉलिटिक्स में कोई एक कहानी सबसे दिलचस्प, सबसे मुश्किल और सबसे अनप्रेडिक्टेबल है, तो वो कहानी नीतीश कुमार की है. इस एक लीडर ने आंदोलनकारी से एक पॉपुलर चीफ मिनिस्टर बनने का सफर तय किया है. बिहार में शिक्षा से लेकर रोजगार तक की स्थति बदल गई. लेकिन आज भी कोई वैसा ही है तो वो हैं नीतीश कुमार. आज भी नीतीश ही बिहार के CM हैं और इस बार उन्होंने CM पद की 10वीं बार सशपथ ली है. 

जानिए इनका राजनीतिक सफर 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर 2005 के चुनाव में जेडीयू ने 88 सीटें जीती थीं. वहीं 2010 में जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 सीटें हासिल कीं. 2015 में जब उसने 71 सीटें जीतीं, तो कहा गया कि नीतीश कुमार का जादू खत्म हो रहा है. और जब 2020 में उसने सिर्फ 43 सीटें जीतीं, तो कई राजनीतिक पंडितों ने घोषणा कर दी कि नीतीश का राजनीतिक करियर खत्म होने वाला है. लेकिन, 2025 में 85 सीटें जीतकर नीतीश ने दिखा दिया कि उनका दबदबा था और आगे भी रहेगा. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, नीतीश ने 10वीं बार शपथ लेकर एक नया इतिहास रचा है.

जानिए CM नीतीश की संपत्ति 

नीतीश कुमार ने जनवरी 2024 में अपनी संपत्ति का खुलासा किया, जब कैबिनेट मंत्रियों की नेट वर्थ जारी करने का आदेश दिया गया था. उस समय, नीतीश कुमार के पास बैंक में कुल ₹48,000 और कैश में ₹22,552 थे. नीतीश कुमार के पास दिल्ली के द्वारका में 1,000 स्क्वायर फुट का फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग ₹1.5 करोड़ है. उनके पास ₹1.28 लाख की सोने और चांदी की ज्वेलरी है. उनके पास ₹11.32 लाख की इकोस्पोर्ट कार भी है. उनके पास 13 गाय और 10 बछड़े हैं, जिनकी कुल कीमत ₹1.45 लाख है. इसलिए, नीतीश कुमार की कुल चल और अचल संपत्ति ₹1.63 करोड़ है.

CM Nitish Kumar Shapath Grahan LIVE: बिहार में फिर से नीतीशे कुमार…10वीं बार ली CM पद की शपथ, यहां देखें कौन-कौन बने मंत्री?

Advertisement