Bihar Chunav: बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग लगभग तय, जल्द होगी घोषणा

Bihar Chunav: बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग लगभग तय, जल्द होगी घोषणा, चिराग पासवान बना रहे ज्यादा दबाव

Published by Swarnim Suprakash

नई दिल्ली से संजय शर्मा की रिपोर्ट 
Bihar Chunav: बिहार में एनडीए गठबंधन में सीट बटवारा लगभग तय हो चुका है अगले महीने सितंबर ने सीट शेयरिंग की घोषणा होगी। जनता दल यूं 102, भाजपा 101, लोक जनशक्ति पार्टी 20, हम 10 और रालोसपा 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो महीने बाद नवंबर में विधानसभा  चुनाव होना है। बिहार में  सत्तारूढ़ एनडीए का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन से होना है।

जल्द ही बिहार में एनडीए की सीटों की घोषणा हो सकती है

भाजपा के  एक वरिष्ठ नेता के अनुसार  बिहार में, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 102, भाजपा को 101, लोक जनशक्ति पार्टी (रामरंविलास) को 20,
हम को 10 और लोक समता पार्टी को भी 10 सीटें मिलेंगी। इस तरह 243 सीटों पर एनडीए नेताओं की आपसी सहमति बन चुकी है सीट शेयरिंग की घोषणा अगले महीने सितंबर  के पहले सप्ताह  में होने की संभावना है।

जो Kejriwal भी न कर सके वो कर गईं CM Rekha, दिल्ली के छात्रों को दे दिया जबरदस्त तोहफा

दो दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सीट बटवारे  पर चर्चा हुई थी। इसी बैठक में सीटों की संख्या पर सहमति  बनने की बात निकल कर सामने आई है।

‘भारतीय जनता पार्टी’ बिहार में सबसे बड़ा दल होने के बावजूद भी  ‘जनता दल यूनाइटेड’  को अपने से एक सीट ज्यादा जदयू  को देने को राजी हुआ है। इतना ही नहीं साथ में बिहार के विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ने को भाजपा तैयार हुई है।

चिराग पासवान बना रहे ज्यादा दबाव

सीट शेयरिंग में एनडीए में सबसे ज्यादा दबाव चिराग पासवान बना रहे है जो 45 से 50 सीटों की मांग कर रहे हैं लेकिन भाजपा की ओर से चिराग पासवान को 20 सीटें देने की बात कही गई है। हालांकि अभी तक चिराग पासवान आनाकानी कर रहे है 20 सीट पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन चिराग पासवान को 20 सीट पर मना लेने की बात भी भाजपा की ओर से की जा रही है।

जीतनराम मांझी की हम पार्टी भी 20 से 25 सीट मांग रही है लेकिन भाजपा की ओर से उनको दो अंकों यानि 10 सीट देने की बात कही जा रही है।
इसी तरह से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा भी 20 से 25 सीटों की उम्मीद बांधे बैठे थे लेकिन उनको भी 10 सीट पर ही मनाया जा रहा है।

Related Post

नीतीश  के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा एनडीए

बिहार में विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नाम पर नीतीश सरकार के काम पर लड़ेगा।
एनडीए के सभी घटक दलों को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इंडी चुनाव लड़ेगा नीतीश कुमार की सरकार के कामकाज पर ही वोट मांगे जाएंगे।

उम्मीदवार से पहले तय हो गई जातियां

बिहार की राजनीति पूरी तरह से जाति आधारित रही है।पिछड़ा ,अति पिछड़ा,दलित,अति दलित और उच्च वर्ग ब्राह्मण,राजपूत,भूमिहार,बनिया और कायस्थ में पूरी तरह से बंटा हुआ है। मुस्लिम वोटर भी बिहार में बड़ी संख्या में है।
बिहार की राजनीति इन सभी 243 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार चाहे बाद में तय होंगे लेकिन किस जाति को किस सीट से टिकट देना है यह सभी 243 सीटों पर पहले से तय हो चुका है। एनडीए के घटक दलों को अपनी अपनी सीटों पर उसी जाति के उम्मीदवारों को टिकट देना  होगा।सीटों की सूची और जातियों के नाम सभी राजनीतिक दलों की को पहले से दे दिए गए है।

पाकिस्तान से बिहार में घुसे 3 जैश के खूंखार आतंकी, दिल्ली तक मचा हड़कंप

सीटों की पहचान भी लगभग पूरी हो चुकी है कौन सा दल कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेगा इसका फैसला पहले ही हो चुका है। लगभग दो दर्जन सीटों पर आपस में अदला बदली भी की गई है।
सूत्रो के अनुसार अगले महीने सितंबर में ही विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी होना है। नवंबर के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है। यही कहा जा रहा है कि बिहार में दीपावली और छठ के त्योहार के बाद किसी तारीख का ऐलान  होगा।
चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि तीन  चरणों में चुनाव कराए जा सकते है।

एसआईआर पर सबसे ज्यादा हल्ला

बिहार विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा हल्ला एसआईआर को लेकर हो रहा है।कांग्रेस नेता। राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए है। राहुल गांधी ने तो चुनाव आयोग पर चुनाव चोरी करने का आरोप लगाया है जान बूझकर कुछ लोगों के नाम मतदाता सूची में से काटने के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ सांठगांठ करने के आरोप लगाए है।
इसी एसआईआर को मुद्दा बनाकर बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट अधिकार यात्रा भी  निकाल रहे हैं।

घोषणा पत्र भी होगा जारी

एनडीए का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी होगा। चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए लाडली बहना जैसी योजना लाने की तैयारी हो रही है साथ ही बेरोजगारों के लिए भी योजनाएं घोषित होंगी। मुफ्त बिजली और स्वास्थ्य बीमा योजना का आकर बढ़ाया जाएगा।

Vaishno Devi Rain: वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं की मौत नहीं, हत्या… जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री ने किया चौंकाने वाला दावा!

Swarnim Suprakash
Published by Swarnim Suprakash

Recent Posts

‘कट्टर मुसलमान…’, एआर रहमान के बयान पर बोलीं बांग्लादेशी लेखिका; शाहरुख-सलमान का भी किया जिक्र

A.R. Rahman Controversy: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान द्वारा सांप्रदायिकता को लेकर की…

January 20, 2026

Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये नई SUV, फीचर्स से लेकर इंटिरियर तक सब है धांसू

Skoda Kushaq facelift 2026: जिन लोगों को कार का काफी शौक है, उनके लिए खुशखबरी…

January 20, 2026

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026