Home > Chunav > Zama Khan: कौन हैं नीतीश कुमार की सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री? संपत्ति से लेकर राजनीतिक सफर तक; जानें सबकुछ

Zama Khan: कौन हैं नीतीश कुमार की सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री? संपत्ति से लेकर राजनीतिक सफर तक; जानें सबकुछ

Bihar Oath Ceremony: इस बार माइनॉरिटी और रीजनल रिप्रेजेंटेशन पर खास ध्यान दिया गया है. चैनपुर से MLA जमा खान को भी मंत्री बनाया गया है, और अब वे नीतीश सरकार में एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं.

By: Heena Khan | Last Updated: November 20, 2025 1:41:08 PM IST



Bihar Cabinet Minister: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर अपना नया कार्यकाल शुरू कर दिया है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े दिग्गज नेता और इसके साथ ही उनके नए कैबिनेट की तस्वीर भी साफ हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस नए कैबिनेट में कुल 26 मंत्री शामिल किए गए हैं, जिसमें BJP, जेडीयू और सहयोगी पार्टियों के नेता शामिल हैं. 

कौन है बिहार का एकलौता मंत्री 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार माइनॉरिटी और रीजनल रिप्रेजेंटेशन पर खास ध्यान दिया गया है. चैनपुर से MLA जमा खान को भी मंत्री बनाया गया है, और अब वे नीतीश सरकार में एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कैबिनेट मंत्रियों के बीच ये एकलौते मुस्लिम मंत्री हैं. वहीं 2020 में BSP के अकेले MLA के तौर पर मशहूर हुए जमा खान ने अपने पॉलिटिकल करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब एक बार फिर नीतीश कुमार कैबिनेट का हिस्सा बनकर अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं.

JDU ने दिया बड़ा संदेश 

जेडीयू ने अपने कैबिनेट में भरोसेमंद और अनुभवी नेताओं को शामिल किया है. विजय चौधरी, अशोक चौधरी, बृजेंद्र यादव और श्रवण कुमार को फिर से मंत्री बनाया गया है. माइनॉरिटी कम्युनिटी में एक अहम चेहरा माने जाने वाले ज़मा खान की भी वापसी हुई है. ज़मा खान को मंत्री बनाकर जेडीयू ने यह मैसेज दिया है कि पार्टी माइनॉरिटी कम्युनिटी में अपनी मज़बूत पकड़ बनाए रखना चाहती है. वह कैमूर ज़िले के चैनपुर से MLA हैं और उनके लोकल चुनाव क्षेत्र में उनका मज़बूत सपोर्ट बेस है.

जानिए इनकी संपत्ति 

जमा खान की कुल घोषित संपत्ति लगभग ₹15.7 मिलियन (लगभग $1.57 मिलियन) है, जिसमें रियल एस्टेट, बैंक बैलेंस और कुछ चल और अचल संपत्ति शामिल हैं. उनके पास ग्रामीण इलाकों में पुश्तैनी ज़मीन भी है, जिसकी मार्केट वैल्यू समय के साथ बढ़ी है. उनके पास कुछ खेती की ज़मीन और घरेलू प्रॉपर्टी भी हैं. उन पर लगभग ₹1.68 मिलियन (लगभग $1.68 मिलियन) का कर्ज़ है, जिसमें बैंक लोन और दूसरी फाइनेंशियल देनदारियां शामिल हैं. इससे पता चलता है कि वह बड़े उद्योगपतियों या बिज़नेस घरानों की तरह बड़े रिसोर्स वाले लीडर नहीं हैं.

10 गाय…13 बछड़े और बेशुमार सोना-चांदी, 10वीं बार CM पद की शपथ लेने के बाद CM Nitish के पास कितनी संपत्ति?

Advertisement