Home > अजब गजब न्यूज > जिसकी मौत का चल रहा था क्रिया-कर्म, वो बैठा था दूसरे आंगन, घरवालों को मिली ऐसी ‘गुड न्यूज’ कि सब सन्न रह गए !

जिसकी मौत का चल रहा था क्रिया-कर्म, वो बैठा था दूसरे आंगन, घरवालों को मिली ऐसी ‘गुड न्यूज’ कि सब सन्न रह गए !

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले (Surajpur District) से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला (Strange Case) सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा. जिस युवक के घर में उसकी मौत का क्रियाकर्म (Funeral) चल रहा था, वही युवक अचानक जिंदा लौट आया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 6, 2025 6:37:02 PM IST



Chattisgarh Strange Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां, रहने वाले पुरषोत्तम दो दिन से लापता बताए जा रहे थे. लेकिन, इसी बीच मानपुर इलाके के एक कुएं से एक अज्ञात शव बरामद हुआ. जैसे ही यह खबर पुरषोत्तम के परिवार तक पहुंची, तो उन्होंने बिना किसी तरह के कार्रवाई के उस शव को अपने बेटे का बता दिया. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

क्या है अजीबो-गरीब चौंकाने वाला मामला ?

दरअसल, यह पूरी हैरान करने वाली घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चंदरपुर (ढुंढरा) गांव की है. जहां पर यहां रहने वाले पुरषोत्तम दो दिनों से लापता बताए जा रहे थे. लेकिन, इसी बीच मानपुर इलाके के एक कुएं से एक अज्ञात शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तस्वीर और जानकारी आसपास के गांवों में ग्रामीणों को भेज दी. जैसे ही यह खबर पुरषोत्तम के परिवार तक पहुंची, तो उन्होंने बिना ज्यादा जांच-पड़ताल के उस शव को अपने बेटे का बता दिया. 

परिजनों से हुई बड़ी गलती, जल्दबाजी में की पहचान

यहां पर परिजनों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां, परिजनों ने जल्दबाजी में ही शव की पहचान पुरषोत्तम के रूप में की, जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. तो वहीं, दूसरी तरफ गांव में ही पुलिस की मौजूदगी में शव को दफनाया गया और परिवार में चारों तरफ मातम का माहौल छा गया. 

“पुरषोत्तम तो जिंदा है” सुनने के बाद सभी रह गए हैरान

लेकिन रविवार की दोपहर एक ऐसी घटना हुई जिसने सभी को पूरी तरह से हैरान कर दिया. परिवार के एक रिश्तेदार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि “पुरषोत्तम तो जिंदा है और हमारे घर पर बैठा हुआ है”. यह शब्द जिस किसी ने भी सुने उसके पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई. कुछ ही देर बाद पुरषोत्तम खुद सामने आ गया, तो शोक का माहौल तुरंत खुशी में बदल गया.

इस बाद से बेहद अंजान घरवाले अविश्वास में थे कि जिसे उन्होंने खुद दफनाया था, वह सामने जिंदा खड़ा था. बाद में पुरषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह किसी ज़रूरी काम से बाहर गया हुआ था और उसका फोन बंद हो गया था, इसलिए परिवार उससे संपर्क तक नहीं कर सका था. 

यह मामला पुलिस के लिए कैसे बना पहेली ? 

फिलहाल, यह मामला पुलिस के लिए अब नई पहेली बनकर रह गया है.  सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि “जिस शव को पुरषोत्तम का मानकर दफनाया गया, वह आखिर किसका है, यह अब जांच का विषय है. ” साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के कपड़े और अन्य वस्तुयों को सुरक्षित रख लिया है.

एसपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर परिवार औपचारिक तौर पर दावा करता है, तो कब्र से शव निकालकर डीएनए जांच कराई जाएगी ताकि असली मृतक की पहचान जल्द से जल्द से हो सके. यह अनोखा मामला अब पूरे सरगुजा संभाग में अब एक चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई इस विषय पर जोरों-शोरों से चर्चा कर रहा है. जहां एक परिवार ने अपने बेटे के “मौत के क्रियाकर्म” में उसे जिंदा लौटते देखा तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि कब्र में आखिर कौन सो रहा है ?

Advertisement