Categories: जॉब

SSC CHSL 2025 : इस दिन होगा SSC CHSL का एग्जाम, खुद चुन सकते हैं अपना स्लॉट, सेंटर और शहर

SSC CHSL 2025 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2025 की तारीखों में बदलाव की घोषणा की है. यह परीक्षा अब 12 नवंबर, 2025 को घोषित की जाएगी. इस साल आयोग ने उम्मीदवारों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की है. आइए बताते हैं आखिर क्या है ये सुविधा.

Published by Preeti Rajput

SSC CHSL 2025 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL परीक्षा तिथि 2025 में संशोधन किया गया है. पहले यह परीक्षा सितंबर में होनी थी. लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 12 नवंबर, 2025 को कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं.  ताकि किसी भी तरह की कोई गलती न हो सकें.

अपने अनुसार चुन सकते हैं परीक्षा तिथि, पाली और शहर

इस साल उम्मीदवारों को एक खास फायदा भी मिला है. आयोग ने इस साल सभी उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा शहर, तिथि और शिफ्ट चुननेकी खुली छूट दी है. उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार परीक्षा शहर, तिथि और पाली का चयन कर सकते हैं. स्लॉट चयन की सुविधा 22 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर, 2025 तक ही की जा सकती है. इसके बाद आप कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे. आयोग ने स्लॉट चुनने के चरण भी साझा किए हैं. ताकी किसी भी उम्मीदवार को दिक्कत न हो सकें. इसके लिए उम्मीदवारों को उम्मीदवार पोर्टल में लॉग इन करना होगा. उसके बाद  ‘मेरा आवेदन’ चुनना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को ‘शहर, परीक्षा तिथि, पाली चुनें’ बटन पर क्लिक करना होगा. 

अग्निवीरों में बड़ी खुशखबरी, 75% जवानों की नौकरी पक्की होने तय! गुडन्यूज़ जान जागेगी ‘उम्मीदों की किरण’

Related Post

SSC CHSL स्लॉट कैसे चुनें?

1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद लॉगिन लिंक पर क्लिक करें 
3. लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4. लॉगिन होने के बाद आवश्यक विवरण भरें और शहर का चुनाव कर लें.
5. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें  
6.  इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

इस राज्य में 57 साल तक वालों के लिए सुनहरा मौका! सरकारी स्कूलों में 2708 पदों पर भर्ती शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

आयोग ने साफ तौर पर कह दिया है कि-  इस सुविधा का उपयोग करते समय सभी उम्मीदवारों से आवेदन है कि परीक्षा तिथि, शहर और शिफ्ट चुनने के अपने विकल्प का सावधानीपूर्वक उपयोग करें. क्योंकि बाद में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाने वाला है.  

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026