Home > जॉब > राजस्थान पुलिस में 9617 पदों पर बहाली, जानिए लास्ट डेट से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक की पूरी डिटेल्स

राजस्थान पुलिस में 9617 पदों पर बहाली, जानिए लास्ट डेट से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक की पूरी डिटेल्स

Rajasthan Police Recruitment 2025: पुलिस बल में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल की बंपर बहाली आई है। राजस्थान पुलिस में 9617 पदों पर बहाली की घोषणा हुई है।

By: Ankit Patel | Published: June 26, 2025 10:22:27 PM IST



Rajasthan Police Recruitment 2025: पुलिस बल में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल की बंपर बहाली आई है। राजस्थान पुलिस में 9617 पदों पर बहाली की घोषणा हुई है। राजस्थान पुलिस की इस में भर्ती सामान्य कांस्टेबल, चालक, बैंड एंव पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर जैसे पदों पर बहाली होगी। पुलिस भर्ती विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक अभयर्थी ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई है।

Rajasthan Police Recruitment 2025 (जरूरी योग्यता )

भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी बोर्ड से 12वीं पास होने साथ राजस्थान सीईटी एग्जाम पास होना जरूरी है। वहीं पुरुष अभ्यर्थी की लम्बाई 168 सेमी और महिला अभ्यर्थी के लिए 152 सेमी हाइट जरूरी है। फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थी को 25 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं महिला अभ्यर्थी जो 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

Rajasthan Police Recruitment 2025 (आवेदन शुल्क)

सामान्य, ओबीसी ,और ईडब्लूएस वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रूपये जमा करने होंगे। वहीं एससी और एसटी वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रूपये जमा करने होंगे। शुल्क राजस्थान इमित्रा पर नगद पैसा जमा कर सकते है या क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। इस बहाली में शामिल होने को इच्छुक युवा police.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं आवेदन की शुरुआत होने की तिथि के पूर्व सभी जरूरी कागज तैयार रखें।

Advertisement