Home > व्यापार > पेंशन का हक खोने से बचें! माता-पिता की पेंशन के लिए 30 नवंबर से पहले यह काम करना है बहुत जरूरी

पेंशन का हक खोने से बचें! माता-पिता की पेंशन के लिए 30 नवंबर से पहले यह काम करना है बहुत जरूरी

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार ये नया नियम माता-पिता के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. पहले जिन्हें बढ़ी हुई दर पर फैमिली पेंशन मिलती थी उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करना पड़ता था.

By: Anshika thakur | Published: November 11, 2025 2:39:08 PM IST



pension rules: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. नए नियम के मुताबिक 75% बढ़ी पेंशन पाने के लिए मम्मी-पापा दोनों को हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा. Department of Pension & Pensioners’ Welfare ने ये बात इसलिए स्पष्ट की है ताकि पेंशन सही ढंग से दी जा सके.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार ये नया नियम माता-पिता के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. पहले जिन्हें बढ़ी हुई दर पर फैमिली पेंशन मिलती थी उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करना पड़ता था. पहले यह तय करने की प्रक्रिया नहीं थी कि दोनों माता-पिता अभी जीवित हैं या नहीं.

सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद मिलने वाली फैमिली पेंशन का नियम

नियम के मुताबिक अगर केवल एक पैरेंट जिंदा है तो पेंशन 60% होनी चाहिए लेकिन कई बार यह 75% तक मिलती रही. इस स्थिति में सरकार को एक्स्ट्रा पेंशन देना पड़ती थी. इस गड़बड़ी को रोकने के लिए अब नया कदम जरूरी कर दिया गया है. दोनों माता-पिता को अलग-अलग लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा ताकि पता चल सके कौन जीवित है और पेंशन उसी अनुसार तय हो.

नियम 12 सबरूल 5 (CCS EOP 2023) में कहा गया है कि अगर कर्मचारी के पति/पत्नी और बच्चे नहीं हैं तो पेरेंट्स फैमिली पेंशन के हकदार होते हैं. दोनों जिंदा होने पर पेंशन 75% होती है और एक के जीवित रहने पर 60% दी जाती है. पैरेंट्स की दूसरी आय होने पर भी पेंशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अब हर साल नवंबर में अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करना पड़ेगा. एक के गुजर जाने पर अगले साल केवल जीवित वाले का सर्टिफिकेट जमा होगा और पेंशन ऑटोमैटिकली 60% हो जाएगी. ओवरपेमेंट होने पर पैसा रिकवर किया जा सकता है.

लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर तक जमा करना अनिवार्य है

सरकार का पैसा सही जगह जाने और धोखाधड़ी रोकने के लिए ये बदलाव जरूरी था. पहले लोग जानकारी नहीं देते थे जिससे दिक्कत होती थी. सभी पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा. लाइफ सर्टिफिकेट न देने पर पेंशन दिसंबर से रोक दी जाएगी. देर से जमा करने पर पेंशन दोबारा शुरू हो जाएगी लेकिन बीच का नुकसान रहेगा. लाइफ सर्टिफिकेट देना अब कोई मुश्किल काम नहीं रहा. लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करें. फिर आधार से लिंक करें और फेस स्कैन करें. बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना फिंगरप्रिंट जमा किया जा सकता है. घर बैठे बुजुर्गों के लिए सेवा उपलब्ध कराई जाती है.

अपने घर के फैमिली पेंशनर्स की जानकारी अभी से देखें. 

दोनों माता-पिता के सर्टिफिकेट को पहले से तैयार रखें. 75% पेंशन चाहते हैं तो यह काम पूरा करना होगा. सरकार ने माता-पिता को 75% तक पेंशन देने का नियम बनाया है जो फायदेमंद है लेकिन सही ट्रैकिंग के लिए लाइफ सर्टिफिकेट देना जरूरी है. इस बदलाव से पेंशन सही ढंग से मिलेगी कोई गलती नहीं होगी और हकदार को पूरा पैसा मिलेगा.

Advertisement