Meesho CEO Vidit Aatreys Wife Minu Margaret: भारत में ऑनलाइन खरीदारी का चलन तेजी से बढ़ा है और इसी दौर में Meesho ने अपनी अलग पहचान बनाई है. आज Meesho देश के बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में गिना जाता है. हर साल करोड़ों लोग इस ऐप के जरिए खरीदारी करते हैं और लाखों छोटे विक्रेता इससे जुड़कर अपना कारोबार चला रहे हैं.
पिछले कुछ सालों में Meesho के यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. हर साल करीब 20 करोड़ से ज्यादा लोग इस प्लेटफॉर्म पर लेन-देन करते हैं. इस ऐप की सफलता के पीछे CEO Vidit Aatrey और उनके दोस्त का हाथ है. साथ ही वीदित की पत्नी का भी इसमें काफी सपोर्ट रहा है. दोनों की लवस्टोरी कमाल की है. आइए जानते हैं दोनों के बारे में.
IIT से शुरू हुई प्रेम कहानी
Vidit और Minu की मुलाकात IIT दिल्ली में हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली. दोनों अलग-अलग राज्यों और संस्कृतियों से आते हैं, फिर भी उन्होंने एक-दूसरे का साथ चुना. परिवारों की सहमति से दोनों ने शादी की और आज एक बेटी के माता-पिता हैं.
Vidit और Minu अक्सर कहते हैं कि उन्होंने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है. दोनों अपने-अपने काम में आगे बढ़ते हुए भी एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट देते हैं. उनकी कहानी आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है.
Minu Margeret: अलग रास्ते से बनी बिजनेसवुमन
Vidit Aatrey की पत्नी Minu Margeret खुद भी एक सफल बिजनेसवुमन हैं. वो BlissClub नाम की एक्टिववियर कंपनी की फाउंडर हैं. Minu पहले राष्ट्रीय लेवल की खिलाड़ी रह चुकी हैं और फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं. उन्हें भारतीय महिलाओं के लिए सही फिट वाले कपड़े नहीं मिल रहे थे, इसी परेशानी से BlissClub की शुरुआत हुई.
BlissClub की बढ़ती पहचान
BlissClub ने कम समय में अपनी जगह बना ली है. कंपनी ने करोड़ों रुपये का कारोबार किया है और निवेशकों से फंडिंग भी जुटाई है. Minu का फोकस आरामदायक और भारतीय शरीर के अनुसार डिजाइन किए गए कपड़ों पर रहा है.
शेयर बाजार में एंट्री
दिसंबर 2025 में Meesho ने शेयर बाजार में कदम रखा. कंपनी के शेयर पहले ही दिन मजबूत शुरुआत के साथ खुले. इस आईपीओ के जरिए Meesho ने हजारों करोड़ रुपये जुटाए, जिनका इस्तेमाल कारोबार को आगे बढ़ाने और तकनीक को मजबूत करने में किया जाएगा. निवेशकों ने भी इस इश्यू में काफी रुचि दिखाई.
कैसे शुरू हुआ Meesho?
Meesho की शुरुआत दिसंबर 2015 में हुई थी. पहले इसका नाम FASHNEAR था और इसका मकसद आसपास के दुकानदारों को ऑनलाइन लाना था. समय के साथ ये विचार बदला और Meesho एक ऐसे प्लेटफॉर्म में बदल गया, जहां छोटे विक्रेता बिना ज्यादा खर्च के अपना सामान पूरे देश में बेच सकें.