Home > व्यापार > कौन है Leena Nair? मशहूर ब्रांड की ग्लोबल सीईओ कोल्हापुर की ये साधारण लड़की; जानें नेटवर्थ से लकर सबकुछ यहां…

कौन है Leena Nair? मशहूर ब्रांड की ग्लोबल सीईओ कोल्हापुर की ये साधारण लड़की; जानें नेटवर्थ से लकर सबकुछ यहां…

Chanel Global CEO Leena Nair's Success Story: लीना नायर, जिन्होंने अपनी मेहनत, सोच और लीडरशिप से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. आज वे लग्ज़री फैशन ब्रांड चैनल (Chanel) की ग्लोबल CEO हैं. उनकी कहानी यह सिखाती है कि आपकी शुरुआत चाहे कहीं से भी हो, अगर विजन बड़ा है तो मंज़िल भी बड़ी मिलती है.

By: Preeti Rajput | Last Updated: December 23, 2025 11:44:45 AM IST



Chanel Global CEO Leena Nair’s Success Story: भारतीय महिलाओं में हमेशा से बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला रहा है. वे सिर्फ किसी सिस्टम का हिस्सा नहीं बनतीं, बल्कि उसे दिशा देती हैं. टेक्नोलॉजी, मीडिया, एजुकेशन और फैशन जैसे हर क्षेत्र में भारतीय महिलाएं अपनी मजबूत पहचान बना रही हैं. इसी कड़ी में एक नाम है लीना नायर, जिन्होंने अपनी मेहनत, सोच और लीडरशिप से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. आज वे लग्ज़री फैशन ब्रांड चैनल (Chanel) की ग्लोबल CEO हैं. उनकी कहानी यह सिखाती है कि आपकी शुरुआत चाहे कहीं से भी हो, अगर विजन बड़ा है तो मंज़िल भी बड़ी मिलती है.

शुरुआती जीवन और पढ़ाई

लीना नायर का जन्म 11 जून 1969 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ. वे एक साधारण लेकिन पढ़ाई को महत्व देने वाले परिवार में पली-बढ़ीं. उन्होंने होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की, जहां वे पहली महिला ग्रेजुएटिंग बैच का हिस्सा रहीं. इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की और फिर XLRI से MBA किया, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीता. लीना अपने परिवार में हायर एजुकेशन हासिल करने वाली पहली महिला थीं. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वे सिर्फ सपने देखने वाली नहीं, बल्कि उन्हें पूरा करने वाली भी हैं.

यूनिलीवर से चैनल तक का सफर

लीना नायर का प्रोफेशनल करियर हिंदुस्तान यूनिलीवर से शुरू हुआ, जहां वे पहले समर इंटर्न और फिर मैनेजमेंट ट्रेनी बनीं. उन्होंने फैक्ट्रियों, सेल्स ऑफिस और कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर में काम किया और मेल-डॉमिनेटेड माहौल में भी अपनी जगह बनाई. 2007 में वे यूनिलीवर में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (HR) बनीं और कंपनी की मैनेजमेंट कमेटी में शामिल होने वाली पहली महिला रहीं. 2016 में वे यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियन और सबसे कम उम्र की ग्लोबल CHRO बनीं. फोर्ब्स के अनुसार, यूनिलीवर में 50-50 जेंडर बैलेंस लाने में उनकी बड़ी भूमिका रही. दिसंबर 2021 में उन्हें चैनल का ग्लोबल CEO बनाया गया, जिससे वे इस 100 साल से ज्यादा पुराने ब्रांड की पहली भारतीय और दूसरी महिला CEO बनीं.

लीना नायर की नेटवर्थ

लीना नायर को उनकी लीडरशिप के लिए कई बड़े सम्मान मिले हैं. 2025 में उन्हें यूके सरकार द्वारा कमांडर ऑफ़ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (CBE) से सम्मानित किया गया. इससे पहले वे फोर्ब्स की दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल रह चुकी हैं. जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेरिस में उनकी मुलाकात भारत की बढ़ती ग्लोबल पहचान का प्रतीक बनी. निजी जीवन में लीना एक सादगी भरा जीवन जीती हैं. वे कुमार नायर से विवाहित हैं और उनके दो बेटे हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 40 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) है. लीना नायर की कहानी आज के युवाओं, खासकर महिलाओं के लिए एक मजबूत संदेश है कि मेहनत, आत्मविश्वास और हिम्मत से कोई भी सपना ग्लोबल हकीकत बन सकता है.

Advertisement