Income Tax Refund Delay Reason: इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR दाखिल करने के बाद हर किसी को रिफंड का इंतजार रहता है. कई बार रिफंड समय पर मिल जाता है, तो कई बार हफ्तों या महीनों तक पैसा फंसा रह जाता है. ऐसे में लोग यह सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर रिफंड का पैसा कहां अटक गया है. दरअसल, ITR रिफंड का पैसा अटकने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं, जिसमें अकाउंट वेरिफिकेशन से लेकर ITR की ऑनलाइन वेरिफिकेशन तक शामिल हैं. अगर आपका भी समय पर आईटीआर भरने पर अभी तक रिफंड नहीं आया है तो पैसा अटकने के पीछे यहां बताई 4 में से कोई वजह हो सकती है.
ITR का पैसा अटकने के पीछे क्या हो सकती है वजह?
डिटेल्स मैच नहीं होने पर
अगर आईटीआर भरते समय AIS यानी Annual Information Statement और TIS यानी Taxpayer Information Summary की जानकारी से अपनी रिटर्न से मैच नहीं किया है, तो रिफंड प्रोसेसिंग में देर लग सकती है जिसकी वजह से पैसा समय पर नहीं आ पाता है.
ई-वेरिफाई
रिटर्न सब्मिट करने के बाद ज्यादातर लोग उसे ई-वेरिफाई करना भूल जाते हैं या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को पावती यानी Acknowledgement नहीं भेजने पर भी रिटर्न प्रोसेस नहीं होता है और रिफंड खाते में नहीं आ पाता है.
पुरानी इनकम टैक्स डिमांड
कई बार पुरानी इनकम टैक्स डिमांड होने की वजह से भी रिफंड नहीं आता है. क्योंकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस साल के रिफंड में पुरानी डिमांड को एडजस्ट कर लेता है.
सरकार की तरफ से देरी
जानकारों के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार सरकार की तरफ से भी कुछ देरी हो रही है. क्योंकि, नए बदलावों की वजह से डिपार्टमेंट को आईटीआर प्रोसेस करने में समय लग रहा है. यही वजह है कि इस साल रिटर्न भरने की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 16 सितंबर कर दी थी.
नहीं आया रिफंड तो ऐसे करें चेक
सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं. वहां अपना लॉगिन डिटेल्स डालें और पोर्टल ओपन करें.
ये भी पढ़ें: सभी बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 नवंबर से लागू हो रहे बड़े नियम
अब रिफंड/डिमांड स्टेट्स सेक्शन में जाएं. यहां रिफंड प्रोसेस हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही पता लगेगा कि इस बार कितना रिफंड आ रहा है.
अगर स्टेटस में प्रोसेस्ड आ रहा है और पैसा नहीं आया है. तो बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर और IFSC कोड आदि चेक करें. सभी डिटेल्स सही होने पर रिफंड रिइश्यू रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ITR Update : अब अधिकारी नहीं छुपा सकेंगे देरी! इनकम टैक्स पोर्टल पर आया नटा फीचर, सब हो सकेगा ट्रैक