Home > व्यापार > Retail Inflation: महंगाई डायन हुई गायब, आम जनता के आए अच्छे दिन…जून में छह साल के निचले स्तर पर रही महंगाई, ये चीजें हुईं सस्ती

Retail Inflation: महंगाई डायन हुई गायब, आम जनता के आए अच्छे दिन…जून में छह साल के निचले स्तर पर रही महंगाई, ये चीजें हुईं सस्ती

India's Retail Inflation : सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य कीमतों में कमी और अनुकूल आधार प्रभावों के कारण जून में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति छह साल के निचले स्तर 2.10% पर आ गई। यह लगातार पाँचवाँ महीना है जब मुद्रास्फीति भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के मध्यम अवधि के लक्ष्य 4% से नीचे रही है।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 14, 2025 6:52:06 PM IST



India’s Retail Inflation : सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य कीमतों में कमी और अनुकूल आधार प्रभावों के कारण जून में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति छह साल के निचले स्तर 2.10% पर आ गई। यह लगातार पाँचवाँ महीना है जब मुद्रास्फीति भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के मध्यम अवधि के लक्ष्य 4% से नीचे रही है और लगातार आठवाँ महीना है जब यह केंद्रीय बैंक के 6% के ऊपरी सहनशीलता बैंड के नीचे रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, “मई 2025 की तुलना में जून 2025 की मुख्य मुद्रास्फीति में 72 आधार अंकों की गिरावट आई है। यह जनवरी 2019 के बाद साल-दर-साल सबसे कम मुद्रास्फीति है।”

जून लगातार दूसरा महीना भी रहा जब मुद्रास्फीति 3% से नीचे रही। खुदरा मुद्रास्फीति मई के 2.82% और जून 2024 में 5.08% से कम रही। रॉयटर्स के 50 अर्थशास्त्रियों के एक सर्वेक्षण में जून में खुदरा मुद्रास्फीति के घटकर 2.50% रहने का अनुमान लगाया गया था।

इस वजह से हुई गिरावट

खाद्य मुद्रास्फीति, जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में लगभग आधी हिस्सेदारी रखती है, मई के 0.99% से जून में घटकर -1.06% रह गई। यह गिरावट मुख्यतः अनुकूल आधार प्रभाव और सब्जियों, दालों, मांस और मछली, अनाज, चीनी, दूध और मसालों जैसी प्रमुख श्रेणियों में कम कीमतों के कारण हुई। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए मुद्रास्फीति दर क्रमशः -0.92% और -1.22% है। रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी 2019 के बाद सबसे कम थी।

जून में सब्जियों की कीमतों में और गिरावट

मई में 13.7% की गिरावट के बाद, जून में सब्जियों की कीमतों में 19% की गिरावट दर्ज की गई। दालों की कीमतों में भी गिरावट जारी रही, जो पिछले महीने 8.22% की गिरावट की तुलना में 11.76% कम रहीं। अनाज की मुद्रास्फीति में भी नरमी आई, जून में कीमतें 3.73% बढ़ीं, जो मई में 4.77% थी। टमाटर और आलू की कीमतों में क्रमशः 31.52% और 25.37% की गिरावट आई, जबकि प्याज की कीमतों में 26.62% की गिरावट आई।

Crypto Currency All Time High: पिज्जा खरीदी से शुरु हुए बिटक्वाइन ने आज तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कैसे और कहां पहुंच गई कीमत?

Bank Locker Rules:अगर आप नहीं रहे तो बैंक लॉकर में रखा खजाना किसे मिलेगा? जानें नियम

Advertisement