Home > tech auto > Honda Activa Vs TVS Jupiter सितंबर 2025 में किसने मारी बाजी, किसकी हुई ज्यादा बिक्री, जानें दोनों का दाम?

Honda Activa Vs TVS Jupiter सितंबर 2025 में किसने मारी बाजी, किसकी हुई ज्यादा बिक्री, जानें दोनों का दाम?

Honda Activa Vs TVS Jupiter : सितंबर 2025 में होंडा एक्टिवा और टीवीएस जूपिटर ने कितने यूनिट्स बेचे हैं. जीएसटी घटने से कीमतें कम हुईं है.. आइए जानते हैं दोनों में इस बार किसने मारी बाजीज

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: October 28, 2025 2:49:05 PM IST



Honda Activa Vs TVS Jupiter : भारत में अगर किसी स्कूटर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, तो वो हैं होंडा एक्टिवा और टीवीएस जूपिटर. दोनों ही स्कूटर अपनी स्मूद राइड, माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. सितंबर 2025 में जीएसटी दरों में बदलाव के बाद इनकी कीमतों में कमी आई, जिससे बिक्री पर भी असर पड़ा. आइए जानते हैं, आखिर कौन बना इस महीने का टॉप सेलिंग स्कूटर.

सितंबर 2025 का टॉप सेलिंग स्कूटर

हालिया सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा एक्टिवा ने सितंबर 2025 में फिर से बाजार में अपनी बादशाहत कायम रखी. इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों की लिस्ट में एक्टिवा पहले स्थान पर रही, जबकि टीवीएस जूपिटर दूसरे नंबर पर रही. दोनों स्कूटरों के बीच बिक्री में बड़ा अंतर देखने को मिला.

 होंडा एक्टिवा 6G की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत: ₹74,369
 टीवीएस जूपिटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत: ₹72,400

Honda Activa : होंडा एक्टिवा की बिक्री

सितंबर 2025 में होंडा एक्टिवा की कुल 2,37,716 यूनिट्स बिकीं. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इसमें करीब 9.38% की गिरावट देखी गई, जब इसकी 2,62,316 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. फिर भी एक्टिवा ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और ये इस महीने का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना. ये साफ दिखाता है कि एक्टिवा अब भी लाखों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

 TVS Jupiter : टीवीएस जूपिटर की बिक्री

वहीं, टीवीएस जूपिटर ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन किया. सितंबर 2025 में इसकी कुल 1,42,116 यूनिट्स बिकीं. यह पिछले साल की तुलना में 38.07% की बढ़ोतरी है, जब केवल 1,02,934 यूनिट्स बिकी थीं. कीमत घटने और बेहतर माइलेज के कारण लोगों ने जूपिटर को काफी पसंद किया. ये स्कूटर अब एक्टिवा के बाद देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है.

जीएसटी घटने से कीमत में आई राहत

सितंबर में केंद्र सरकार ने 350 सीसी तक के टू-व्हीलर्स पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया था. इस फैसले से कंपनियों को टैक्स का फायदा मिला, जिसे उन्होंने ग्राहकों तक पहुंचाया.

 होंडा एक्टिवा लगभग ₹7,874 सस्ती हुई.
 टीवीएस जूपिटर करीब ₹6,481 सस्ती पड़ी.
 कीमतों में आई इस राहत ने दोनों स्कूटरों की बिक्री को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.

नतीजा क्या निकला?

हालांकि दोनों स्कूटरों की मांग बनी हुई है, लेकिन होंडा एक्टिवा ने फिर साबित कर दिया कि वह अब भी भारतीय बाजार की स्कूटर क्वीन है. वहीं, टीवीएस जूपिटर की तेजी से बढ़ती बिक्री बताती है कि आने वाले महीनों में ये एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे सकती है.

 

Advertisement