Home > व्यापार > अरबपतियों की संपत्ति पर मंडराया खतरा, इन 10 अमीरजादों के साथ बड़ा खेला

अरबपतियों की संपत्ति पर मंडराया खतरा, इन 10 अमीरजादों के साथ बड़ा खेला

Indian Billionaires: देश में कई ऐसे जाने माने करोड़पति हैं जिनका नाम सुनते ही हमारा ध्यान उनकी संपत्ति पर जाता है. बात करें भारत की इकोनॉमी की तो  भारत की इकोनॉमी पहले से काफी बेहतर हुई है.

By: Heena Khan | Published: December 6, 2025 11:39:37 AM IST



Indian Billionaires: देश में कई ऐसे जाने माने करोड़पति हैं जिनका नाम सुनते ही हमारा ध्यान उनकी संपत्ति पर जाता है. बात करें भारत की इकोनॉमी की तो  भारत की इकोनॉमी पहले से काफी बेहतर हुई है. दरअसल, हाल ही में रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ का अनुमान 6.9 परसेंट से बढ़ाकर 7.4 परसेंट कर दिया है. फिच का कहना है कि बिजनेस माहौल में सुधार, हाल ही में लागू किए गए GST रिफॉर्म्स और कंज्यूमर खर्च में बढ़ोतरी से भारत की आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा मिला है.

2025 में कैसे आई संपत्ति में गिरावट? 

जिसके चलते, फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट और फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में कुछ ऐसे आंकड़े सामने आये हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. स्टडी में सामने आया है कि भारत के सबसे अमीर लोगों की दौलत में हद से ज्यादा गिरावट आ गई है. एजेंसियों का कहना है कि, भारत के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों को इस साल बड़ा झटका लगा है. 2024 की तुलना में उनकी कुल दौलत में 13 प्रतिशत से ज़्यादा गिरावट आ चुकी है. डेटा के मुताबिक़, 2024 में भारत के टॉप 10 अरबपतियों की कुल दौलत ₹43 लाख करोड़ थी, वहीं अब ये घटकर लगभग ₹38.27 लाख करोड़ हो गई है.

शाही अंदाज में पुतिन की दावत! जाफरानी पनीर रोल से लेकर केसर पुलाव तक, रूसी राष्ट्रपति ने कभी नहीं चखा होगा ऐसा स्वाद

इन अरबपतियों की हिली संपत्ति 

बजाज परिवार: 21.8 बिलियन
साइरस पूनावाला: 21.4 बिलियन
राधाकिशन दमानी और परिवार: 28.2 बिलियन
सावित्री जिंदल: 40.2 बिलियन
मुकेश अंबानी: 105 बिलियन
सुनील मित्तल और परिवार: 34.2 बिलियन
शिव नादर: 33.2 बिलियन
दिलीप सांघवी: 26.3 बिलियन
गौतम अडानी और परिवार: 92 बिलियन
कुमार बिड़ला: 20.6 बिलियन

छावनी में तब्दील हुआ UP! आखिर क्यों चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात, बाबरी मस्जिद से जुड़ा है मामला

Advertisement