Home > व्यापार > बैंक से लोन लेने में अब नहीं होगी मुश्किल!अपनाएं यह आसान तरीका

बैंक से लोन लेने में अब नहीं होगी मुश्किल!अपनाएं यह आसान तरीका

बहुत से लोग घर, गाड़ी, मोबाइल जैसी महंगी चीजें लोन लेकर खरीदते हैं. लोन की वजह से हम महंगी चीजें भी आसानी से खरीद पाते हैं. लेकिन लोन लेने के बाद हमें उस पर ब्याज भी देना पड़ता है.

By: Anshika thakur | Last Updated: November 8, 2025 12:27:21 PM IST



CIBIL Score: बहुत से लोग घर, गाड़ी, मोबाइल जैसी महंगी चीजें लोन लेकर खरीदते हैं. लोन की वजह से हम महंगी चीजें भी आसानी से खरीद पाते हैं. लेकिन लोन लेने के बाद हमें उस पर ब्याज भी देना पड़ता है. लोन देने से पहले बैंक व्यक्ति की जानकारी ध्यान से परखता है. इस दौरान बैंक यह भी देखता है कि व्यक्ति का सिबिल स्कोर कैसा है. यदि सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है, तो बैंक आपका लोन पास नहीं करेगा

सिबिल स्कोर कम होने पर हम आपको इस खबर में बताएंगे कि इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. इससे आपका लोन आसानी से मंजूर हो जाएगा

Credit Card लिमिट का ध्यान रखें 

क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाने और लिमिट से ज्यादा खर्च न करने पर आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होगा. इस कारण आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

अधिक लोन से बचें

कई तरह के लोन लेने पर क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है. कभी-कभी लोग एक लोन चुकाए बिना दूसरा ले लेते हैं जिससे उनका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. जरूरत न होने पर एक लोन चुकाए बिना दूसरा न लें.

पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अनसिक्योर्ड लोन के साथ सिक्योर्ड लोन का संतुलित होना जरूरी है. अनसिक्योर्ड लोन अधिक होने पर उसका भुगतान पहले करना चाहिए. ऐसा करने से आपका क्रेडिट बैलेंस मजबूत होगा.

लोन गारंटर बनने से पहले सोचें

किसी के लोन के गारंटर बनने से परहेज करें. आप किसी के लोन के गारंटर हैं और अगर वह भुगतान न करे तो इससे आपका सिबिल स्कोर भी गिर सकता है.

Advertisement