Home > व्यापार > कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी? कितना वापस ले लेगी सरकार, 8वां वेतन लागू होने से पहले पढ़ लें ये खबर

कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी? कितना वापस ले लेगी सरकार, 8वां वेतन लागू होने से पहले पढ़ लें ये खबर

8th Pay Commission Latest Update: 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने वाली है. इसके लागू होने पर कर्मचारियों के वेतन में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी. लेकिन, इससे टैक्स का असर भी बढ़ेगा.

By: Heena Khan | Last Updated: November 8, 2025 10:06:05 AM IST



8th Pay Commission: लंबे समय से इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक़ केंद्र सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने वाली है. इसके लागू होने पर कर्मचारियों के वेतन में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिलेगी. लेकिन, इससे टैक्स का असर भी बढ़ेगा. चलिए जान लेते हैं कि इस बदलाव के बाद आपकी जेब में कितना पैसा आएगा और कितना टैक्स में जाएगा.

जानिए होगा कितना लाभ 

ऐसा मान लीजिए आप लेवल 8 पर कार्यरत हैं. आपका वर्तमान मूल वेतन ₹47,600 है. 8वें वेतन आयोग के बाद, 1.92 का फिटमेंट फैक्टर लागू होगा. इसका मतलब है कि आपका नया मूल वेतन बढ़कर ₹91,392 हो जाएगा. जिसके बाद आप नए मूल वेतन के साथ-साथ आपके भत्ते भी बढ़ेंगे. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु में काम करते हैं, तो आपको 30% HRA, यानी ₹91,392 का 30%, यानी ₹27,418 मिलेंगे. इसके अलावा, आपको लगभग ₹3,600 यात्रा भत्ता (TA) भी मिलेगा.

Maggie ने तोड़ा भरोसा! खाने से पहले देख लें ये Video; फिर Yummy Noodles नहीं रहेंगे आपका ‘पहला प्यार’

कितनी होगी कुल सैलरी ?

जानकारी के मुताबिक, इन सबको जोड़ने पर आपकी कुल सैलरी ₹122,410 प्रति माह बैठेगी. यानी आपकी कुल सैलरी हर महीने लगभग ₹75,000 बढ़ सकती है. लेकिन सकल वेतन ₹1.22 लाख है, लेकिन इसमें से कुछ कटौतियाँ भी हैं. इनमें राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) की लगभग ₹9,139 की राशि शामिल है. केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत 650 रुपये का प्रीमियम और लगभग 7,700 रुपये का आयकर (टैक्स स्लैब के अनुसार). इन कटौतियों के बाद, आपका शुद्ध वेतन लगभग 1,04,900 रुपये प्रति माह होगा.

ऐसा क्या हुआ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जो कुछ ही घंटों में मच गया हड़कंप? हजारों यात्री हुए परेशान

Advertisement