Home > Business News > Kunal Kamra ने रेलवे के खिलाफ बनाया वीडियो, आ गई चेतावनी; एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया Youtuber का नाम

Kunal Kamra ने रेलवे के खिलाफ बनाया वीडियो, आ गई चेतावनी; एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया Youtuber का नाम

Kunal Kamra Controversy: इसी साल मार्च में कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए गए पैरोडी गाने के चलते विवादों में आ गए थे. लेकिन एक बार फिर ये सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्हें सीधा रेलवे से चेतावनी मिली है.

By: Heena Khan | Published: November 20, 2025 11:42:28 AM IST



Kunal Kamra Railway Controversy: आज के दौर में बढ़ते इन्फ्लुएंसर कहीं न कहीं केंद्र सरकार और सिस्टम के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं.वहीं हमेशा चर्चाओं में रहने वाला कुणाल एक बहार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल, इसी साल मार्च में कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे को लेकर बनाए गए पैरोडी गाने के चलते विवादों में आ गए थे. लेकिन एक बार फिर ये सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्हें सीधा रेलवे से चेतावनी मिली है, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? 

रेलवे ने कुणाल को दी चेतावनी 

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही  में उन्होंने एक वीडियो शूट किया जिस वीडियो में उन्होंने केंद्र सरकार से लेकर रेलवे तक को निशाना बनाया और कुछ फेक विज़ुअल्स का भी इस्तेमाल किया. जिसके चलते अब इन्हे रेलवे की ओर से चेतावनी मिली है. दरअसल, रेलवे ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस वीडियो में कुछ बातें और फुटेज गुमराह करने वाले हैं और रेलवे की इमेज खराब करने की कोशिश है. कृपया ऐसा गुमराह करने वाला कंटेंट शेयर करने से बचें.

सुर्ख़ियों में रहते हैं कामरा 

दरअसल, अक्सर इनके कई वीडियो वायरल होते हैं. वहीं ये वीडियो भी उन वीडियो में से एक वीडियो है. इस वीडियो में youtuber कुणाल केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हैं. साथ ही रेलवे स्टेशनों और रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं. कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है. वे अर्नब गोस्वामी से भिड़ चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी बयान दे चुके हैं. मई 2020 में कुणाल कामरा ने PM मोदी का एक मॉर्फ्ड वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक सात साल का बच्चा PM मोदी के लिए गाना गा रहा था. कामरा ने इस वीडियो को एडिट करके बच्चे के गाने की जगह “पीपली लाइव” का गाना “महंगाई डायन खाए जात है” लगा दिया. विवाद के बाद कामरा ने वीडियो डिलीट कर दिया.

फटा पोस्टर निकले NDA के हीरो! गांधी मैदान में बड़े-बड़े बैनरों से नेताओं का स्वागत, जानिए कौन-कौन लेगा मंत्री पद की शपथ

Advertisement