Home > बिहार > कौन हैं Umar Ansari की बेगम फातिमा? रिसेप्शन में जुटा सियासी दिग्गजों का जमावड़ा! यहां देखिए कौन-कौन पहुँचा?

कौन हैं Umar Ansari की बेगम फातिमा? रिसेप्शन में जुटा सियासी दिग्गजों का जमावड़ा! यहां देखिए कौन-कौन पहुँचा?

Umar Ansari: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अख्तर ने 15 नवंबर को दिल्ली में निजी निकाह और 17 नवंबर को भव्य रिसेप्शन किया, जिसमें ओवैसी, कपिल सिब्बल और पूर्व उपराष्ट्रपति तक शामिल हुए. यह शादी राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में रही.

By: Shivani Singh | Last Updated: November 18, 2025 5:16:13 PM IST



मुख्तार के छोटे बेटे उमर अख्तर ने 15 नवंबर को दिल्ली के अशोक लोन में एक बेहद निजी समारोह में शादी की. दो दिन बाद, 17 नवंबर को, दिल्ली में ही एक रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें राजनीतिक और कानूनी जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुईं.

असदुद्दीन ओवैसी भी नज़र आए

रिसेप्शन में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद असामी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ डेमोक्रेट सिब्बल, एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, कम्युनिस्ट पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इकरा हसन, कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के नेता शहाबुद्दीन ओवैसी मौजूद थे.

कौन हैं Umar Ansari की बेगम फातिमा? रिसेप्शन में जुटा सियासी दिग्गजों का जमावड़ा! यहां देखिए कौन-कौन पहुँचा?

पिता को याद करते हुए उमर भावुक हो गए

इस समारोह के दौरान, उमर अपने विकलांग पिता मुख्तार को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने मंच पर अपनी दुल्हन के पिता की तस्वीर दिखाई और उनका आशीर्वाद लिया. अफशां की माँ के वकील समारोह में मौजूद नहीं थे क्योंकि उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट और एक लाख रुपये का मुचलका जारी किया गया है.

कौन हैं Umar Ansari की बेगम फातिमा? रिसेप्शन में जुटा सियासी दिग्गजों का जमावड़ा! यहां देखिए कौन-कौन पहुँचा?

Vande Bharat Sleeper train: लंबी दूरी की यात्रा अब होगी आसान, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन हुआ पूरा

फातिमा मलिक मियां की पोती हैं

उमर की दुल्हन फातिमा, मोहम्मदाबाद इलाके के एक मलिक मियां की पोती हैं. दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. उमर 30 अक्टूबर को ही कासगंज जेल से रिहा हुए थे, जहाँ उन्हें अपनी माँ के जाली हस्ताक्षर से जुड़े एक मामले में कैद किया गया था. यह शादी राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय रही.

‘जल्द मिलेगा जवाब…’, Nowgam Blast पर सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, घायलों से की मुलाकात

Advertisement