Home > जनरल नॉलेज > बिहार का इतिहास: प्राचीन से आधुनिक तक की यात्रा

बिहार का इतिहास: प्राचीन से आधुनिक तक की यात्रा

बिहार का इतिहास (History of Bihar) बहुत पुराना और समृद्ध (Old and Rich) है. यह राज्य मौर्य गुप्त (Maurya Gupta) और मगध (Magadha) जैसे महान साम्राज्यों (Great Empires) का केंद्र रहा है. बिहार में भगवान बुद्ध (Lord Buddha) को ज्ञान प्राप्त हुआ था और यह जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मभूमि भी है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: October 8, 2025 11:05:52 AM IST



आप में से बेहद ही कम लोग बिहार के इतिहास के बारे में जानते होंगे. नीचे दिए इस Quiz के ज़रिए समझिए आखिर क्या है बिहार का पूरा इतिहास. 

1. बिहार विधानसभा का गठन कब हुआ था ?
a) 1937
b) 1950
c) 1952
d) 1962

उत्तर: बिहार विधासनभा का गठन साल 1937 में हुआ था. 

2. बिहार में पहला विधानसभा चुनाव किस साल आयोजित हुआ था ?
a) 1946
b) 1952
c) 1957
d) 1967

उत्तर:  बिहार में पहला विधानसभा चुनाव साल 1952 में आयोजित हुआ था. 

3. पहले बिहार के मुख्यमंत्री कौन बने थे ?
a) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
b) कर्पूरी ठाकुर
c) लालू प्रसाद यादव
d) नीतिश कुमार

उत्तर: डॉ. श्रीकृष्ण सिंह बिहार के पहले मुख्यमंत्री बने थे.

4. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कुल कितनी सीटें थीं ?
a) 200
b) 240
c) 243
d) 250

उत्तर:  बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कुल 243 सीटें थीं.

5. 2020 के विधानसभा चुनाव में कौन-सी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी ?
a) राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
b) जनता दल यूनाइटेड (JDU)
c) भारतीय जनता पार्टी (BJP)
d) कांग्रेस

उत्तर: जनता दल यूनाइटेड (JDU) 2020 के विधानसभा चुनाव में  सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. 

6. 2020 के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन बने ?
a) तेजस्वी यादव
b) नीतिश कुमार
c) सुशील मोदी
d) जीतन राम मांझी

उत्तर:  2020 के चुनाव के बाद नीतिश कुमार मुख्यमंत्री बने थे.

7. बिहार विधानसभा में कुल कितने सदस्य नामांकित किए जा सकते हैं ?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 5

उत्तर:  बिहार विधानसभा में कुल 1 सदस्य ही नामांकित किया जा सकता है.

8. बिहार राज्य में राष्ट्रपति शासन पहली बार कब लगाया गया था ?
a) 1968
b) 1969
c) 1970
d) 1971

उत्तर: बिहार में साल 1968 में लाया गया था पहला राष्ट्रपति शासन.

9. बिहार में महिला मुख्यमंत्री बनने वाली पहली नेता कौन थीं ?
a) राबड़ी देवी
b) मीरा कुमार
c) रेणु देवी
d) सुमित्रा देवी

उत्तर:  राबड़ी देवी बनीं थीं बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री.

10. बिहार विधानसभा भवन का उद्घाटन किस साल हुआ था ?
a) 1917
b) 1921
c) 1930
d) 1947

उत्तर:  बिहार विधानसभा भवन का उद्घाटन साल 1921 में हुआ था. 

तो यह थे बिहार इतिहास से जुड़े कुछ क्विज़. इन्हें पढ़कर आप भी अपना जनरल नॉलेज बढ़ा सकतें हैं. 

Advertisement