Home > बिहार > बीमार महिला से डॉक्टर ने क्यों कहा ‘नीतीश कुमार से कराओ इलाज’

बीमार महिला से डॉक्टर ने क्यों कहा ‘नीतीश कुमार से कराओ इलाज’

बिहार के वैशाली से बेहद ही हैरान करने वाला मामला (Shocking Incident) सामने आया है. जहां, एक महिला डॉक्टर से इलाज कराने जाती है, लेकिन डॉक्टर इलाज के बजाए महिला को यह कहता है कि "नीतीश कुमार से इलाज कराओ" (Shameful Comment).

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: November 19, 2025 3:46:18 PM IST



Bihar Shocking News: क्या आपने पहले कई सुना है जिस डॉक्टर के पास आप इलाज के लिए गए हों, उन्होंने यह कह दिया हो कि जाओ जाकर उस नेता से इलाज कराओ. क्यों हो गए न आप भी हैरान. ये हैरान करने वाला मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

आखिर क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, वैशाली की रहने वाली महिला सुमन देवी के साथ उनके देवर ने मारपीट की थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. गंभीर चोटों की वजह वह इलाज के लिए स्थानीस सरकारी अस्पताल पहुंची थीं. लेकिन, सबसे हैरान करने वाली यह बात है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जो कहा, वह मानवता और चिकित्सा नैतिकता को शर्मसार कर देने वाला था. 

यहां देखें पूरा वीडियो

डॉक्टर के बयान से मचा हड़कंप

डॉक्टर के बयान के बाद से पूरे बिहार प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टर ने महिला से कहा कि “वोट नीतीश कुमार को दिया है, तो  उन्हीं से इलाज कराओ.” घायल अवस्था में पहुंची महिला को इस तरह की शर्मनाक टिप्पणी का सामना करना पड़ गया. एक चिकित्सक द्वारा दिया गया, गैर-जिम्मेदाराना बयान से एक बात तो यह साबित होती है कि मरीज को उपचार देने से पूरी तरह से साफ इनकार किया जा रहा है. 

स्वास्थय विभाग पर उठे कई सवाल

इस घटना के बाद से बिहार के स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. जहां, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों का व्यवहार किस हद तक गिर सकता है, यह आप डॉक्टर द्वारा दिए गए बयान से अंदाज़ा लगा सकते हैं. फिलहाल, यह घटना दर्शाती है कि स्वास्थ्य सेवाएं, जो हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, कैसे व्यक्तिगत और राजनीतिक हताशा का प्रतिदिन और तेजी से शिकार बनती जा रही हैं.

Advertisement