Home > बिहार > Bihar Crime News: विदेशी से जब प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, घरवालों ने किया वो हश्र, जानकर उड़ेंगे होश

Bihar Crime News: विदेशी से जब प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, घरवालों ने किया वो हश्र, जानकर उड़ेंगे होश

Bihar News: दरभंगा थाना क्षेत्र के एक वार्ड में प्रेम-प्रसंग में गर्भवती होने पर युवती को जहर देकर मारने और साक्ष्य मिटाने के लिए जबरन दाह संस्कार करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

By: Mohammad Nematullah | Published: September 6, 2025 1:31:29 PM IST



Bihar News: दरभंगा थाना क्षेत्र के एक वार्ड में प्रेम-प्रसंग में गर्भवती होने पर युवती को जहर देकर मारने और साक्ष्य मिटाने के लिए जबरन दाह संस्कार करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। युवती की भाभी के बयान पर 3 सितंबर को दर्ज प्राथमिकी में पड़ोसी विदेशी कुमार महतो, श्याम महतो, सुनैना देवी, हिना देवी, सोनी देवी, छोटू कुमार महतो समेत अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। बताया गया है कि उनके सास की मौत हो चुकी है। पति, देवर और ससुर जीविकार्जन बाहर रहते हैं। गर्भवती होने के कारण वह अपने मायके गई हुई थी। ननद घर में अकेली रहती थी। वह पढ़ी-लिखी नहीं थी।  उसका प्रेम  विदेशी कुमार महतो से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई।

सल्फर का 10 ग्राम का पाउच लाकर दिया

22 अगस्त को विदेशी कुमार महतो ने उसे गर्भपात की दवा दी, लेकिन गर्भपात नहीं हो सका। फिर सभी आरोपी 23 अगस्त को सोची-समझी साजिश के तहत ननद को सल्फर का 10 ग्राम का पुड़िया  लाकर दिया। उन्होंने कहा कि इसे खा लो, इससे तुम्हारा गर्भ साफ़ हो जाएगा। ननद दवा और ज़हर में फ़र्क़ नहीं समझ पाई। जब वह फिर भी नहीं खा रही थी, तो नामजदों ने उसे ज़बरदस्ती दवा खिला दी। जब उसकी तबीयत बिगड़ी, तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर हो गई। फिर किसी ने उसे फ़ोन किया और वह अपने मायके से अपने भाई के साथ वहां पहुंची, जहां सभी लोग मौजूद थे। ननद की हालत गंभीर थी। पूछने पर उसने सारी बात बताई, जिसका उसने वीडियो भी बनाया।

Aaj ka mausam: दिल्ली, यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

जानें पूरा मामला

23 अगस्त को ही उसकी मौत हो गई। जब मैंने कहा कि मैं अपने पति और ससुर के आने के बाद उसका अंतिम संस्कार करूँगी, तो सबूत मिटाने के लिए सभी ने ज़बरदस्ती उसका अंतिम संस्कार कर दिया। साथ ही, थाने जाने पर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी भी दी। इस बारे में पूछे जाने पर एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टर की ज़िम्मेदारी थी कि वह पुलिस को सूचना दे। डॉक्टर ने भी ऐसा नहीं किया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Advertisement