संभावना सेठ (Sambhavna Seth) कभी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हुआ करती थीं. उन्होंने कई हिट आइटम नंबर भी किए और इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया लेकिन कुछ समय तक काम करने के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं. संभावना पिछले कुछ सालों से यूट्यूब व्लॉगिंग के जरिए नाम और पैसा दोनों कमा रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फैली कास्टिंग काउच जैसी गंदगी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सुपरस्टार्स शिकारी बने बैठे हैं, वहां जमकर कास्टिंग काउच हो रहा है और लड़कियों के पास भी कोई चारा नहीं है क्योंकि फिर काम नहीं मिलेगा.

वहां दरिंदे बैठे हुए…
संभावना ने अपने साथ हुए कुछ अनुभवों के बारे में भी बात की और कहा, अब सब कुछ काफी बदल गया है लेकिन हमारे वक्त में ये सब चीज़ें बहुत ज्यादा थीं. लोग बस लड़कियों का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं. मैंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो बहुत घबराती थी कि कहीं कुछ गलत न हो जाये. वो तो मेरा पहला भोजपुरी गाना ही हिट हो गया था इसलिए मेरे लिए राह आसान हो गई थी. वहां दरिंदे बैठे हुए थे. वो सीधे तौर पर नहीं लेकिन इधर-उधर बातें करते थे कि हम संभावना को इतनी बड़ी हीरोइन बना देंगे. सिर्फ आइटम नंबर नहीं, हम उन्हें हीरोइन लेकर फिल्म बनाएंगे लेकिन उलटे-सीधे ऑफर करने की डायरेक्ट कभी किसी की हिम्मत नहीं पड़ी लेकिन इनडायरेक्टली फेवर पाने की पूरी कोशिश रही. संभावना ने आगे कहा, वो लोग आज भी वैसे ही हैं और बहुत सफल भी हैं, वो आज भी यही सब कर रहे हैं. पहले खुलेआम होता था लेकिन अब कैमरे की वजह से डर है और सीधे तौर नहीं तो इनडायरेक्टली कुछ न कुछ करके परेशान करते थे, मन का नहीं हुआ तो फिल्म से या प्रोजेक्ट से हटा देते थे.

लड़कियां मजबूरी में दलदल में फंसी हुई हैं…
संभावना ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की आज की स्थिति पर बात करते हुए कहा, आज भी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच है लेकिन लड़कियां भी मजबूरन इस दलदल में फंसी हुई हैं. मुझे कभी लगता है कि लड़कियां क्यों ऐसा कर रही हैं लेकिन फिर लगता है कि उनके पास ऑप्शन ही क्या है? अगर वो जी हुजूरी नहीं करेंगी तो काम कौन देगा. आज कई भोजपुरी स्टार्स मुझे सम्मान देते हैं, दीदी बोलते हैं लेकिन वो मुझे काम नहीं देंगे क्योंकि वो मेरे साथ ऐसी डिमांड नहीं कर पाएंगे और न ऐसी बातें कर पाएंगे.