Home > एस्ट्रो > Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह के दिन बन रहा है शुक्र-चंद्रमा का महासंयोग! जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह के दिन बन रहा है शुक्र-चंद्रमा का महासंयोग! जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह आज यानी की 2 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन धन के देवता शुक्र और चंद्रमा का दोनों राशियों में गोचर होने वाला है. इस गोचर से कई राशियों के जातकों को लाभ मिलने वाला है.

By: Shivi Bajpai | Last Updated: November 2, 2025 9:34:14 AM IST



Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह का त्योहर 2 नवंबर यानी कल मनाया जाएगा. हर साल तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को होता है. इस दिन माता तुलसीऔर भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम भगवान का विवाह कराया जाता है. इस बार का तुलसी विवाह काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन शुक्र तुला राशि में और चंद्रमा मीन राशि में प्रवेश करेंगे. तो आइए जानते हैं किन राशियों के लोगों पर इसका सकारात्मक असर पड़ने वाला है?

किन राशियों के जातकों को तुलसी विवाह पर मिलेगा माता तुलसी का आशीर्वाद?

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए तुलसी विवाह का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी, पुराने अटके काम पूरे होंगे और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए यह समय अनुकूल है. परिवार के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे और शिक्षा एवं नौकरी के लिए विदेश जाने के संयोग भी बन रहे हैं. मीडिया से जुड़े लोगों को नई पहचान मिल सकती है.

इसके अलावा, तुलसी विवाह के दिन शुक्र का गोचर तुला राशि में होगा, जिससे मालव्य राजयोग बनेगा. यह योग कन्या, तुला और मीन राशि के लिए अत्यंत शुभ रहेगा. इन राशियों के जातकों को धनलाभ, करियर में स्थिरता और दांपत्य जीवन में सुख-शांति का अनुभव होगा.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए भी यह समय बहुत ही शुभ है. विवाह और रिश्तों में आ रही रुकावटें खत्म होंगी और संपत्ति से जुड़े निवेश फायदेमंद रहेंगे. घर में कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है और कारोबारियों के लिए यह समय सुनहरा रहेगा.

Vastu Tips: क्या आपके घर में बढ़ रही है कलह? जानें इसकी वजह और उपाय

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा है. करियर में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है और लंबे समय से रुकी हुई प्रमोशन या नई नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और धन लाभ के योग भी बनेंगे.

कुल मिलाकर, तुलसी विवाह का यह समय कन्या, तुला और मीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. इन जातकों को अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का अनुभव होगा.

Kasibugga Venkateshwar Swami Temple: दक्षिण भारत के इस मंदिर का क्या है भगवान विष्णु से कनेक्शन, जानें क्यों कहलाता है ‘पूर्व का तिरुपति’?

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement