Shukra Nakshatra Parivartan 2025: ग्रहों की चाल बदलने से अलग-अलग राशियों के जातकों के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक असर पड़ता है. तो इस बार 7 नवंबर को होने वाला शुक्र गोचर कुछ राशियों के जातकों के लिए शुभ फल लाने वाला है. आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियां जिन पर शुक्र की होगी कृपा.
नवंबर 2025 में शुक्र की चाल में कई बार बदलाव होंगे. 2 नवंबर को तुला राशि मे गोचर के बाद 7 नवंबर को शुक्र राहु के नक्षत्र ‘स्वाति’ में गोचर करेंगे. जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. फिर 18 नवंबर को शुक्र स्वाति नक्षत्र से विशाखा नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं. इसके बाद 29 नवंबर 2025 को विशाखा नक्षत्र से अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. इस तरह से नवंबर के महीने में कुल 3 बार शुक्र अलग-अलग नक्षत्र में गोचर करेंगे.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 7 नवंबर को रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुक्र स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस नक्षत्र के स्वामी राहु हैं. राहु के नक्षत्र में आकर शुक्र कई राशियों को शुभ फल देंगे, जिसमें वृषभ, कुंभ और मीन राशि शामिल हैं.
Vastu Upay : वास्तु के ऐसे उपाय, जो जीवन की सभी मुश्किलों को कर सकते हैं खत्म
इन राशियों के जातकों को शुक्र गोचर का होगा फायदा
वृषभ राशि (Tauras): शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. आपकी लव लाइफ सही रहने वाली है. आपके अच्छे कर्मों का फल मिलने वाला है. आय में वृद्धि होने वाली है. राहु के नक्षत्र में आकर शुक्र आय के नए साधन बनाएंगे.
कुंभ राशि (Aquarius): शुक्र ग्रह का राहु के नक्षत्र में आना कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित हो सकता है. आपकी आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी. नौकरी-व्यापार में आप तरक्की कर सकते हैं. इस समय आपका फैमिली टाइम अच्छा बीतेगा.
मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के लिए भी शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन काफी लाभकारी हो सकता है. शुक्र क स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करते ही आपके जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.