Shani Gochar 2026: साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है. नव वर्ष 2026 में शनि की चाल का प्रभाव किन राशियों पर पड़ने वाला है. इस वर्ष किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा जानते हैं.
शनि देव को न्याय का देवता है कहा जाता है. शनि देव भगवान सूर्य देव के पुत्र है. शनि और सूर्य दोनों का रिश्ता शत्रु का है. शनि इस समय मीन राशि में विराजमान हैं और मार्गी अवस्या में चल रहे हैं. साल 2026 सूर्य का वर्ष है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2+0+2+6=10= 1+0= 1, 1 नवंबर सूर्य देव का है. जानते हैं पिता सूर्य के वर्ष में शनि की चाल इन राशियों पर भारी रहेगी.
शनि की साढ़ेसाती की बात करें, तो साल 2026 में शनि की साढ़ेसाती कुंभ, मीन और मेष राशि पर रहेगी. वहीं शनि की ढैय्या सिंह और धनु राशि पर रहेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. मेहनत करने से अपने आप को रोकना नहीं है. जरूरतमंद की सेवा करने से पीछे ना हटें.
मीन राशि
मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. इस साल मीन राशि वालों को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी फैसले को बिना सोचे समझें ना लें. हेल्थ का ख्याल रखें, हल्के में ना लें. शनिवार के दिन नियमों का पालन करें, पीपल के तेल पर दीपक जलाएं.
मीन राशि
मेष राशि वालों के लिए साल 2026 कठिन रहने वाला है. इस वर्, मे, राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण रहेगा. जॉब में बदलाव हो सकता है. मन में चिंता और मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है. हेल्थ का ख्याल रखें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को इस वर्ष हेल्थ को लेकर सावधान रहना होगा. अपने क्रोध और वाणी पर संयम और नियंत्रण रखें. शनिवार को शनि देव की पूजा में किसी प्रकार की कमी ना छोड़ें.
धनु राशि
धनु राशि वालों को इस वर्ष हेल्थ और करियर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बच्चों से जुड़ी परेशानियां आ सकती हैं. शनिवार को शनि देव की पूजा करें. हेल्थ का ख्याल रखें.