Home > धर्म > मां हो रही है परेशान, नहीं हो रही बेटा या बेटी की शादी! चट मंगनी पट ब्याह के लिए तुलसी विवाह पर करें ये उपाय

मां हो रही है परेशान, नहीं हो रही बेटा या बेटी की शादी! चट मंगनी पट ब्याह के लिए तुलसी विवाह पर करें ये उपाय

Tulsi Vivah 2025 Shadi k Upay: अगर आपकी शादी होने में बेहद दिक्कते आ रही हैं या शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं और कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिल रहा हैं, तो आप तुलसी विवाह के दिन कुछ खास उपाय कर सकते हैं और अपने जीवन की परेशानी को दूर कर सकते हैं, चलिए जानते हैं यहां तुलसी विवाह के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में

By: chhaya sharma | Last Updated: October 29, 2025 5:34:12 PM IST



Tulsi Vivah Marriage Remedies: तुलसी विवाह का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास बताया गया है. यह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर मनाया जाता हैं. इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम जी का विवाह माता तुलसी से हुआ था. इस दिन भगवान विष्णु और तुलसी जी की पूजा की जाती हैं. कुछ लोग इस खास दिन पर व्रत भी करते हैं. कहा जाता हैं की तुलसी विवाह के दिन पूरे विधि विधान से पूजा करने और कुछ खास उपाय करने से शादी होने में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है और जल्द ही शादी भी पक्की हो जाती है. आइए जानते हैं तुलसी विवाह पर किए जाने वाले कुछ प्रभावी और सरल उपाय.

कब है तुलसी विवाह? (When Is Tulsi Vivah 2025) 

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि की शुरुआत 02 नवंबर को सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर होगी. वहीं,इसका समापन 03 नवंबर को सुबह 05 बजकर 07 मिनट पर होगा. ऐसे में इस साल तुलसी विवाह 02 नवंबर (Tulsi Vivah Date 2025) को किया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ तुलसी जी की पूजा होती है. 

तुलसी विवाह के दिन शादी के लिए किये जाने वाले उपाय

अगर शादी में बा-बार बाधा या विघ्न आ रहा है, तो तुलसी विवाह के दिन स्नान के जल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर उससे स्नान करें और फिर साफ कपड़े पहनकर तुलसी जी और  विष्णु जी के रुप शालिग्राम की पूजा करें. इस दौरान भगवान को हल्दी का लेप अथवा हल्दी मिश्रित दूध अर्पित करें. इस उपाय को करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और विवाह के योग बनते हैं.

विवाह में बार-बार रुकावटें आ रही हैं, तो तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को दुल्हन की तरह सजाएं. उन्हें लाल चुनरी, चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, पायल, मेहंदी और सोलह श्रृंगार की अन्य वस्तुएं अर्पित करें. ऐसा करने से शादी में आ रही सभी परेशानिया खत्म हो जाती है और वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है.

अगर वैवाहिक जीवन में दूरियां आ रही हैं, तो संध्या के समय तुलसी माता के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं ऐसा रोजाना करें और तुलसी मां के सामने अपनी मनोकामना बताकर  तुलसी चालीसा का पाठ करें. साथ ही  “ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा” का जप करें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ता है.

लंबे समय से रिश्ता ढूंढ रहे हैं, लेकिन बात नहीं बन रही, तो तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे और भगवान शालिग्राम को मौली से एक-दूसरे के साथ बांधें. जो प्रतीकात्मक विवाह का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है साथी ही इस दिन गरीब, ब्राह्मण या जरूरतमंद को वस्त्र, मिठाई और फल दान करें. इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह का मार्ग खुलने लगते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement