Home > मनोरंजन > ‘माफियाओं को घुटनों पर लाकर उनसे माफी मंगवाऊंगा’, CM योगी की बायोपिक का जबरदस्त टीजर आउट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?

‘माफियाओं को घुटनों पर लाकर उनसे माफी मंगवाऊंगा’, CM योगी की बायोपिक का जबरदस्त टीजर आउट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?

Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का टीजर जारी कर दिया गया है।

By: Yogita Tyagi | Published: July 2, 2025 5:34:56 PM IST



Ajey The Untold Story Of A Yogi Teaser: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी बहुप्रतीक्षित बायोपिक ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का टीजर जारी कर दिया गया है। यह फिल्म योगी आदित्यनाथ की असल जिंदगी से प्रेरित है और उनके अजय से योगी बनने की कहानी को पर्दे पर उतारती है। शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है।

दमदार है टीजर 

टीजर की शुरुआत उत्तराखंड में जन्मे एक सामान्य युवक ‘अजय’ से होती है, जो युवा अवस्था में ही संन्यास लेकर योगी बन जाते हैं। इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के अपराधग्रस्त हालातों से सामना होता है। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे वह प्रदेश को अपराधमुक्त करने का संकल्प लेते हैं और फिर राजनीति में कदम रखते हैं। फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। टीजर में उनके अभिनय को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, “अनंत जोशी ने किरदार में जान डाल दी है।” फिल्म का सबसे चर्चित डायलॉग है: “बाबा आते नहीं, प्रकट होते हैं।” जिसे सुन दर्शक रोमांचित हो उठे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म? 

फिल्म में दिनेश लाल यादव, परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मीत ब्रदर्स ने फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है। ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ 1 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। टीजर के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

Advertisement