Lucknow Crime News: ऑनलाइन प्यार में कोई कितना अंधा हो सकता है इस बात से तो आपको यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाएगी कि क्या सच में ऑनलाइन प्यार किसी की हत्या भी करा सकता है. ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है जहां लखनऊ पुलिस ने लाइंस के बायो प्लांट में संविदा पर कार्यरत 30 साल के प्रदीप गौतम की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की सख्त जांच के बाद यह सच सामने आया कि प्रदीप की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसकी अपनी ही पत्नी चांदनी ने अपने प्रेमी से करवाई थी.
अवैध संबंध और बदले की साजिश
दरअसल, ऑनलाइन दोस्ती ने सारा खेल बिगाड़ दिया है. डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, मृतक प्रदीप की पत्नी चांदनी की दोस्ती बांदा के रहने वाले बच्चा लाल से इंस्टाग्राम पर ही हुई थी. यह दोस्ती जल्द ही मोबाइल नंबर साझा करने और अक्सर बातचीत के बाद अवैध संबंधों में बदल गई किसी को पता नहीं चला.
आरोपी चांदनी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि प्रदीप रोजाना शराब का सेवन करने के बाद उसके साथ मारपीट करता था, जिसकी वजह से उसे बच्चा लाल ने भावनात्मक सहारा दिया.
विरोध बनी मौत की असली वजह
जब प्रदीप को इन अवैध संबंधों की भनक लगी और उसने इसका विरोध करना शुरू किया, तो वह दोनों के रास्ते का कांटा बन चुका था. चांदनी और बच्चा लाल ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बनाई.
शराब पिलाकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
हत्या की रात, चांदनी ने फूलप्रूफ प्लानिंग के साथ बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया. प्रदीप के घर से निकलने के ठीक बाद उसने लगातार फोन पर उससे बात कर उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी इतना ही नहीं प्रदीप जहां-जहां जा रहा था उसकी लोकेशन वह बच्चा लोल को भी दे रही थी. बच्चा लाल ने प्रदीप को साथ में शराब पीने के लिए बुलाया और फिर दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी.
सुनसान जगह और गोली मारकर की हत्या
प्रदीप को सुनसान जगह पर ले जाने के बाद पहले तो उसने प्रदीप को शराब पिलाई और फिर जब प्रदीप नशे में धुत हो गया, तो बच्चा लाल ने तमंचा निकालकर उसके सिर और पीठ पर लगातार गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद प्रदीप की बाइक लेकर मौके से फरार हो गया.
कॉल डिटेल और सीसीटीवी ने खोला काला राज
पुलिस ने वारदात को संज्ञान में लेते हुए कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को आरोपी और प्रदीप की घटना के दिन और समय की लोकेशन एक साथ मिली जिससे यह भी पता चला कि बच्चा लाल और चांदनी घटना से पहले लेकर और वारदात के बाद तक लगातार आपस में बात कर रहे थे.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने के बाद दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. इसके अलावा पुलिसने आरोपी बच्चा लाल के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा एक कारतूस और प्रदीप की बाइक को बरामद कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है.
इस वारदात में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की रिपोर्ट खुद पत्नी चांदनी ने दर्ज करवाई थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई कि प्रदीप का साथ में काम करने वालों से विवाद था, लेकिन वह आखिरी में अपने ही जाल में बुरी तरह से फंस गई.