Mughal Harem Women Secrets: मुगलों का हरम (Mughal Harem) हमेशा से रहस्यों और कड़वी सच्चाईयों से घिरा रहा है. लोगों को लगता था कि यहां केवल रानियां अपनी ठाठ-बाट से रहती हैं, लेकिन इस हरम की सच्चाई तो कुछ और ही है. यहां रहने वालीं औरतें पूरी तरह दुनिया में सबसे अलग होती थी. इन महिलाओं की सुबह सूरज डूबने के बाद होती थी. कई इतिहासकारों ने मुगल हरम की जिक्र किया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि यहां हजारों औरतों रहा करती थी. इन सभी औरतों का काम बादशाह की सेवा और मनोरंजन करना होता था. जैसे ही बादशाद हरम (Mughal Emperror) में कदम रखता था, सभी महिलाएं उनके स्वागत की तैयारियां करने लगती थीं. बाहर से इन औरतों की जिंदगी बेहद आलीशान और खूबसूरत लगती थी. लेकिन अंदर से यह उतनी ही डरावनी और दर्द से भरी हुई होती थीं.
हरम की कड़वी सच्चाई
कई बार तो हरम की औरतें रात-रातभर सोने के लिए तरस जाती थीं. बादशाह अपने मन मुताबिक, किसी भी महिला को चुनकर उसके साथ रात बिता सकता था. वह महिलाओं के अपने बिस्तर के एक खिलौने की तरह इस्तेमाल करता था. मुगलों के हरम में अत्याचार की सभी सीमाएं पार हो जाती थीं. इस हरम को मुगलों का अय्याशी की अड्डा माना जाता था. इस हरम में बादशाह और उनके शहजादे थकान मिटाने के लिए आते थे. मनोरंजन का कार्यक्रम, जिसमें संगीत, नृत्य, कविताएं, कव्वालियां आदि होती थीं. पूरा मनोरंजन करने के बाद वह अपने मन मुताबिक महिलाओं के साथ रात बिताने चले जाते थे. औरतों को पूरी तरह से महाराज की बात माननी पड़ती थी.
हरम में चलती थी अलग राजनीति
हरम की राजनीति भी राज्य की राजनीति से कम नहीं होती थी. बादशाह की करीबी महारानी का हुकुम पूरे हरम को मानना पड़ता था. इसी कारण रानियों और औरतों में एक होड़ लगी रहती थी. ताकि वह बादशाह के करीब आ सकें और हरम पर राज कर सकें. इसके अलावा मुगल बादशाह के साथ रात बिताने वाली औरतों के साथ दिन में एक अलग खेल खेला जाता था. हरम में महिलाओं को हर नियम का पालन करना होता था, लेकिन इनमें बादशाहों को छूट दी जाती थी. रानियां बादशाह के साथ रात गुजारने वाली महिला का जीना हराम कर देती थीं, यहां तक की उसे जान से मारने की कोशिश भी की जाती थी और उसपर अत्याचार करने के लिए दूसरे मर्दों को आदेश दिया जाता था. उस महिला को हरम से निकालने की पूरी कोशिश की जाती थी. ताकी वह बादशाह के करीब न जा सकें.
यहां बिकते हैं मियां-बीवी, खरीदने के लिए बाजार में लगती है लोगों की भीड़; बोली लगाते हैं मां-बाप